Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 03, 2023, 11:42 AM (IST)
टेक जाइंट Google ने AI तकनीक पर काम करने वाले SGE यानी Search Generative Experiment को अपग्रेड किया है। इसमें कॉन्ट्रैक्चुअल इमेज और वीडियो को ऐड किया गया है। इसके आने से अब प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले रिजल्ट में फोटो ही नहीं बल्कि वीडियो भी देखने को मिलेंगी। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा और उन्हें पहले की तुलना में अब बेहतर रिजल्ट व सटीक जानकारी मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने मई में चुनिंदा यूजर्स के लिए सर्च लैब में इस जनरेटिव AI कैपेबिलिटी को जोड़ा था। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
लेटेस्ट अपडेशन के बाद SGE अब रिजल्ट में यूजर को उनकी क्वेरी से जुड़ी इमेज और वीडियो दिखाएगा। इसके साथ ही यूजर्स को रिजल्ट में पब्लिशिंग डेट के साथ लिंक्स भी देखने को मिलेंगे। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
कंपनी का कहना है कि SGE के अपग्रेड होने से अब यूजर्स को रिजल्ट में इमेज और वीडियो मिलेंगे, जिससे यूजर को सटीक जानकारी मिलेगी। हम वेब पेज खोजने के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए लगातार प्रयोग करते रहेंगे। और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर
गूगल ने एसजीई की परफॉर्मेंस में भी सुधार किया है, जिससे अब यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर तेजी से सटीक रिजल्ट मिलेंगे।
कंपनी के अनुसार, एआई पावर्ड सर्च फीचर का इस्तेमाल सर्च लैब के जरिए किया जा सकता है। आने वाले दिनों में एआई फीचर का एक्सेस गूगल ऐप और क्रोम के माध्यम से दिया जाएगा। यानी कि मोबाइल यूजर ऐप के जरिए और डेस्कटॉप यूजर क्रोम के माध्यम से नए एआई फीचर का उपयोग कर सकेंगे।
आपको बता दें कि गूगल Search Generative Experiment एक फीचर है, जो आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इस सुविधा को गूगल सर्च में जोड़ा गया है। इस फीचर को गूगल आईओ इवेंट 2023 में रोलआउट किया गया था।
गूगल ने पिछले महीने गूगल प्ले-स्टोर के लेआउट को दोबारा डिजाइन किया था। इसके तहत स्टोर नेविगेशन को सरल बनाया गया। साथ ही, स्प्लिट-स्क्रीन सर्च को भी शामिल किया गया। इसके अलावा, टॉप चार्ट और कैटेगरी सेक्शन को ऐप व गेम होम में ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं, टैबलेट और क्रोमबुक पर बच्चों के लिए प्रॉयोरिटी टैब को जोड़ा गया।
बता दें कि गूगल ने जून में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नई रीडिंग स्किल फीचर को रिलीज किया था। इस फीचर के आने से यूजर्स को अपनी कॉम्प्रिहेंशन स्किल को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसके जरिए यूजर अपने शब्दों के उच्चारण को सुनकर उसे सुधार सकते हैं।