
Google ने I/O 2023 इवेंट में ‘Perspectives’ फिल्टर को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फीचर को गूगल सर्च (Google Search) यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस सुविधा के आने से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर वो जानकारी मिलेगी, जिसे लोगों ने अलग-अलग फोरम और सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया है। यह फीचर यूजर्स को इमेज और मैप टैब के बगल में दिखाई देगा।
गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट में बताया कि इस फिल्टर ने गूगल सर्च रिजल्ट में ह्यूमन एंगल दिया है। इसमें यूजर्स को रिजल्ट के रूप में टॉप क्रिएटर्स द्वारा लिखे गए पोस्ट के साथ-साथ लंबी व छोटी वीडियो और इमेज देखने को मिलेगी। यूजर्स इस टैब में यूट्यूब शॉर्ट्स और टिक-टॉक जैसी रील्स भी देख पाएंगे।
कंपनी ने आगे बताया कि यूजर्स को हर एक पोस्ट के नीचे उसके क्रिएटर की प्रोफाइल फोटो ही नहीं बल्कि उसके नाम और कंटेंट से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी भी मिलेगी।
Last month at #GoogleIO we shared updates we’re making to Search to help you find and explore diverse perspectives from experts and everyday people. Today you’ll be able to try it out. Learn more ↓ https://t.co/gxByfy128P
— Google (@Google) June 23, 2023
गूगल ने कहा कि इस फिल्टर का यूजर इंटरफेस काफी सरल है और यूजर्स की सुविधा के लिए स्क्रॉलेबल फीड का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने आगे कहा कि यह सर्च फिल्टर यूजर्स के बहुत काम आएगा। यह फीचर व्यक्तिगत या विशेषज्ञ दृष्टिकोण से बनाए गए कंटेंट को समझकर उसे रैंक करता है, जिससे सही जानकारी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचे।
कंपनी के अनुसार, Perspective फिल्टर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। यह फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर का सपोर्ट जल्द सभी यूजर्स को मिलने लगेगा।
गूगल ने हाल ही में गूगल क्रोम में गूगल मैप्स, कैलेंडर, ट्रांसलेट और लेंस को जोड़ा था। अब आईओएस यूजर्स एक ही जगह पर इन सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस इंटिग्रेशन को वेब यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि कंपनी ने इस वर्ष की शुरुआत में गूगल क्रोम के Incognito Tab को अपग्रेड किया था। इस अपडेशन के तहत टैब में नया फीचर ऐड किया गया, जिसकी मदद से यूजर टैब को अब लॉक कर सकते हैं। इसकी खूबी है कि इसे कोई भी अनलॉक नहीं कर सकता और न ही हैक कर सकता है। इसे मैन्युअली ऑपरेट किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language