16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Search में आया 'Perspective' फिल्टर, रिजल्ट में मिलेंगे रिटर्न ब्लॉग, इमेज और वीडियो

Google ने सर्च के लिए Perspectives फिल्टर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। अब यूजर को रिजल्ट में क्रिएटर के रिटर्न ब्लॉग से लेकर वीडियो व इमेज तक देखने को मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Jun 24, 2023, 01:57 PM IST

google (3)

Story Highlights

  • Google ने सर्च प्लेटफॉर्म के लिए Perspectives फिल्टर रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
  • इस फिल्टर में यूजर्स को रिटर्न ब्लॉग से लेकर फोटो व वीडियो तक दिखाई देगी।
  • कंपनी ने इस फीचर को आईओ इवेंट 2023 में लॉन्च किया था।

Google ने I/O 2023 इवेंट में ‘Perspectives’ फिल्टर को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फीचर को गूगल सर्च (Google Search) यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस सुविधा के आने से यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर वो जानकारी मिलेगी, जिसे लोगों ने अलग-अलग फोरम और सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया है। यह फीचर यूजर्स को इमेज और मैप टैब के बगल में दिखाई देगा।

क्या है Perspective फिल्टर

गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट में बताया कि इस फिल्टर ने गूगल सर्च रिजल्ट में ह्यूमन एंगल दिया है। इसमें यूजर्स को रिजल्ट के रूप में टॉप क्रिएटर्स द्वारा लिखे गए पोस्ट के साथ-साथ लंबी व छोटी वीडियो और इमेज देखने को मिलेगी। यूजर्स इस टैब में यूट्यूब शॉर्ट्स और टिक-टॉक जैसी रील्स भी देख पाएंगे।

कंपनी ने आगे बताया कि यूजर्स को हर एक पोस्ट के नीचे उसके क्रिएटर की प्रोफाइल फोटो ही नहीं बल्कि उसके नाम और कंटेंट से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी भी मिलेगी।

गूगल ने कहा कि इस फिल्टर का यूजर इंटरफेस काफी सरल है और यूजर्स की सुविधा के लिए स्क्रॉलेबल फीड का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने आगे कहा कि यह सर्च फिल्टर यूजर्स के बहुत काम आएगा। यह फीचर व्यक्तिगत या विशेषज्ञ दृष्टिकोण से बनाए गए कंटेंट को समझकर उसे रैंक करता है, जिससे सही जानकारी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचे।

जल्द मिलेगा यह फिल्टर

कंपनी के अनुसार, Perspective फिल्टर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। यह फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर का सपोर्ट जल्द सभी यूजर्स को मिलने लगेगा।

गूगल ने हाल ही में गूगल क्रोम में गूगल मैप्स, कैलेंडर, ट्रांसलेट और लेंस को जोड़ा था। अब आईओएस यूजर्स एक ही जगह पर इन सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस इंटिग्रेशन को वेब यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है।

TRENDING NOW

इस टैब को किया अपडेट

बता दें कि कंपनी ने इस वर्ष की शुरुआत में गूगल क्रोम के Incognito Tab को अपग्रेड किया था। इस अपडेशन के तहत टैब में नया फीचर ऐड किया गया, जिसकी मदद से यूजर टैब को अब लॉक कर सकते हैं। इसकी खूबी है कि इसे कोई भी अनलॉक नहीं कर सकता और न ही हैक कर सकता है। इसे मैन्युअली ऑपरेट किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Google

Select Language