17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google रोल आउट कर रहा कई नए AI फीचर्स, अब खुद से बना पाएंगे Emoji

Google अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कई नए AI फीचर्स लेकर आया है। इन सुविधाओं में iOS का एक अपकमिंग फीचर भी शामिल है।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 06, 2024, 12:25 PM IST

Google Pixel 8 (2)

Google ने हाल ही में Android स्मार्टफोन के लिए कई AI  फीचर्स लॉन्च किए हैं। हालांकि, इन AI फीचर्स को केवल उन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए लाया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। इन नई सुविधाओं में ऑडियो कैप्शन, इमेज डिस्क्रिप्शन, एक नया स्टिकर कॉम्बो और बहुत कुछ शामिल है। आइये, इन फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Google Android Smartphone New AI Feature

एक्सप्रेसिव कैप्शन

यह फीचर सेंडर के बोलने के तरीके के इमोशन और इंटेंसिटी को दिखाता है। यह फीचर वॉल्यूम, टोन और यहां तक ​​कि उन आवाजों पर भी ध्यान देता है, जो केवल शब्दों से कहीं ज्यादा हैं। उदाहरण के लिए कैप्शन में फुसफुसाहट, जयकार और तालियां, कराहना और बहुत कुछ जैसे शब्द शामिल होंगे। एक्सप्रेसिव कैप्शन लाइव कैप्शन का हिस्सा है, इसलिए वे ऑपरेटिंग सिस्टम में बनाए गए हैं और आपके फोन पर सभी ऐप में उपलब्ध हैं।

इमोजी किचन

यह फीचर आपको मौजूदा इमोजी की मदद से नया इमोजी बनाने में मदद करता है। उदाहरण के लिए अगर आप कीबोर्ड पर दिल के साथ पिज्जा इमोजी जोड़ते हैं, तो यह अपने आप एक नया स्टिकर बना देगा जो दोनों कमांड को मिला देगा। यह Apple के Genmoji जैसा ही है। हालांकि, अभी तक Genmoji लॉन्च नहीं हुआ है।

क्विक शेयर में क्यूआर कोड

यह नया फीचर फोटोज, वीडियो और दस्तावेजों जैसे डेटा को शेयर करना और भी आसान बनाता है। शेयर करने के लिए मीडिया फाइल सिलेक्ट करें और फिर क्यूआर कोड पर टैप करें। अब सुरक्षित ट्रांसफर के लिए दूसरों से इसे स्कैन करवाएं। इससे आपको दूसरों को कॉन्टैक्ट के में जोड़ने, डिवाइस को कन्फर्म करने या अपनी शेयरिंग सेटिंग बदलने के काम को खत्म कर देता है।

Google Drive में ऑटो एन्हांसमेंट

Google Drive अब बेहतर स्कैन की सुविधा मिल रही है। अब बस फिजिकल दस्तावेजों या रसीदों की एक फोटो क्लिक करें और ऐप आपके पसंदीदा फॉर्मेट में एक साफ डिजिटल वर्जन सेव कर लेगा।

जेमिनी एक्सटेंशन

Android पर जेमिनी नए एक्सटेंशन के साथ अपने फीचर्स को बढ़ा रहा है, जो आपके एडिटिंग ऐप और सर्विस को इंटीग्रेट करता है। नया Spotify एक्सटेंशन आपको म्यूजिक प्ले करने, किसी भी मूड के लिए प्लेलिस्ट एक्सप्लोर करने और बहुत कुछ करने की सुविधा देता है। आप कॉल भी कर सकते हैं, अपने डिफॉल्ट फोन और मैसेजिंग ऐप के जरिए मैसेज भेज सकते हैं, अलार्म सेट कर सकते हैं और डिवाइस सेटिंग और अपने कैमरे को कंट्रोल कर सकते हैं।

TRENDING NOW

फिलहाल, इन फीचर्स को सबसे पहले Google pixel के यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। आगे आने वाले हफ्तों में ये सुविधाएं अन्य स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए भी रोल आउट की जाएंगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language