comscore

Google ने नवंबर के लिए जारी किया नया Pixel Drop अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

Google ने नवंबर 2025 के लिए नया Pixel Drop अपडेट जारी किया है, जिसमें कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। अब यूजर्स को मिलेगा नया Remix फीचर, AI नोटिफिकेशन समरी, बेहतर पावर सेविंग मोड और सुरक्षा के लिए Scam Detection जैसे फीचर्स, जो Pixel फोन्स को और स्मार्ट बनाएंगे। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 12, 2025, 11:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने नवंबर 2025 के लिए अपना नया Pixel Drop अपडेट जारी किया है, जिसमें कई शानदार और स्मार्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस अपडेट के जरिए Pixel यूजर्स को अब एक नया ‘Remix’ फीचर मिलेगा, जो Google Messages ऐप में किसी भी फोटो को नया रूप देने की सुविधा देगा। कंपनी ने बताया कि यह फीचर Nano Banana इमेज एडिटिंग मॉडल पर आधारित है, जो फोटो को अलग-अलग स्टाइल में बदल सकता है, जैसे 3D एनिमेशन, एनिमे या स्केच इफेक्ट। यूजर्स अब किसी भी फोटो को रीमिक्स कर सकते हैं और सामने वाला व्यक्ति, चाहे किसी भी फोन का इस्तेमाल कर रहा हो, उसे देख सकेगा। अगर चैट दोनों तरफ से Google Messages पर हो रही है, तो दोनों लोग एक-दूसरे की फोटो को बार-बार रीमिक्स भी कर सकते हैं।

AI Notification Summaries क्या करती हैं और क्यों जरूरी हैं?

नए अपडेट के साथ AI-पावर्ड नोटिफिकेशन समरी भी जोड़ी गई है, जो लंबे ग्रुप चैट या मैसेज थ्रेड्स का छोटा सा समरी दिखाएगी। इससे यूजर्स को बार-बार स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे जल्दी से समझ पाएंगे की बात क्या है। साथ ही Pixel अब दिसंबर 2025 से कम जरूरी नोटिफिकेशन्स को खुद से साइलेंट भी कर देगा, ताकि बार-बार फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन्स से ध्यान न भटके। इसके अलावा Pixel 6 और उसके बाद के मॉडल्स में अब Scam Detection फीचर के जरिए यूजर्स को संदिग्ध मैसेज आने पर ‘Likely Scam’ अलर्ट भी दिखाया जाएगा। यह फीचर फेमस चैट ऐप्स में आने वाले संभावित धोखाधड़ी वाले मैसेज को पहचानने के लिए AI का यूज करता है।

VIP Widget और Power Saving Mode में क्या नया जोड़ा गया है?

Google ने अपने VIP Widget को भी अपग्रेड किया है, जिसमें अब एक नया ‘Crisis Badge’ जोड़ा गया है। यह बैज यूजर्स को आस-पास के खतरनाक हालात जैसे बाढ़ या बाकी आपदाओं की जानकारी तुरंत देगा। साथ ही, अब US में मौजूद Android यूजर्स के लिए Google Photos App में Personalized Edits का ऑप्शन भी उपलब्ध होगा। Google Maps में भी एक नया Power Saving Mode जोड़ा गया है, जिसमें केवल जरूरी जानकारी दिखेगी ताकि फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चले। इसके अलावा यूजर्स अपने Pixel फोन को फिल्म ‘Wicked: For Good’ से प्रेरित नए थीम पैक से कस्टमाइज़ कर पाएंगे।

कौन से Pixel फीचर्स अब और देशों में उपलब्ध होंगे?

Google ने अपने दो खास Pixel फीचर्स Scam Detection और Call Notes अब और ज्यादा देशों में लॉन्च कर दिए हैं। अब Scam Detection फीचर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, आयरलैंड और यूके में Pixel 9 और उससे नए मॉडल्स पर मिलेगा। यह फीचर कॉल के दौरान आपको बता देता है कि सामने वाला व्यक्ति फ्रॉड तो नहीं कर रहा। वहीं Call Notes फीचर अब ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, जापान और यूके में उपलब्ध है। यह फीचर आपके कॉल को रिकॉर्ड कर उसका टेक्स्ट और छोटा सा सार (summary) तैयार कर देता है। इससे साफ है कि Google अपने Pixel फोन्स को और ज्यादा स्मार्ट, सुरक्षित और आसान बना रहा है ताकि यूज़र्स को बेहतर अनुभव मिल सके।