comscore

Google ने Gemini 3 Pro फ्री यूजर्स के लिए लगाए नए लिमिट्स, जानें क्या बदल जाएगा

Google ने अपने नए AI मॉडल Gemini 3 Pro के फ्री यूजर्स के लिए नए लिमिट्स की घोषणा की है। अब बिना सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को Nano Banana Pro और प्रॉम्प्ट्स पर सीमित एक्सेस मिलेगा। कंपनी का मकसद पेड यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देना और मुफ्त यूजर्स के लिए बेसिक एक्सेस बनाए रखना है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 02, 2025, 01:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने अपने नए AI मॉडल Gemini 3 Pro के फ्री यूजर्स के लिए कुछ नए लिमिट्स की घोषणा की है। अब जो लोग बिना सब्सक्रिप्शन के इस AI मॉडल का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें Nano Banana Pro और प्रॉम्प्ट्स के इस्तेमाल पर सीमित संख्या ही मिलेगी। पहले यूजर्स को कुछ ज्यादा आजादी मिलती थी, लेकिन कंपनी ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि मुफ्त में बहुत ज्यादा एक्सेस देना लंबे समय में चुनौतीपूर्ण साबित होता। यानी अब फ्री यूजर्स के लिए कुछ सीमाएं तय कर दी गई हैं, जबकि सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। news और पढें: Google AI Plus Plan भारत में लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और कैसे करें रजिस्ट्रेशन

फ्री यूजर्स अब कितनी इमेज और प्रॉम्प्ट भेज सकते हैं?

रिपोर्ट्स के अनुसार Gemini 3 Pro के फ्री लिमिट्स में Nano Banana Pro मॉडल और AI को भेजे जाने वाले प्रॉम्प्ट्स शामिल हैं। नए नियमों के मुताबिक पहले यूजर्स दिन में 5 प्रॉम्प्ट भेज सकते थे और Nano Banana Pro मॉडल से 3 इमेज जेनरेट/एडिट कर सकते थे। अब यह संख्या घटाई गई है ताकि पेड यूजर्स को उनका एक्सटेंडेड एक्सेस दिया जा सके। हालांकि फ्री यूजर्स अभी भी ओरिजिनल Nano Banana AI मॉडल का इस्तेमाल करके दिन में 100 इमेज तक बना सकते हैं लेकिन वीडियो जेनरेशन टूल का इस्तेमाल अब उनके लिए उपलब्ध नहीं है। news और पढें: Google Nano Banana Pro: धमाल मचाने आ गया नया Tool, पहले से बेहतर बनाएगा इमेज, ऐसे करें यूज

Gemini 3 Pro में क्या नए AI अपग्रेड्स आए हैं?

Gemini 3 Pro AI मॉडल में कई नए अपग्रेड्स किए गए हैं। Google का कहना है कि नया मॉडल बेहतर मल्टीमॉडल समझ रखता है, यानी लंबे और मुश्किल टास्क को समझने और हल करने में सक्षम है। सामान्य यूजर्स के लिए ये अपग्रेड्स ज्यादातर AI मोड के जरिए Search और Gemini मोबाइल ऐप में नजर आएंगे। इसके अलावा Google ने एक नया एजेंटिक AI प्लेटफॉर्म भी पेश किया है, जिसका नाम Google Antigravity है। यह मॉडल बेहतर वाइब कोडिंग के साथ स्मार्ट तरीके से रिजल्ट देने की कोशिश करता है। news और पढें: Google Gemini 3 हुआ फ्री, Jio यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, ऐसे करें क्लेम

ये बदलाव फ्री यूजर्स और पेड यूजर्स को कैसे प्रभावित करेंगे?

कंपनी का मकसद साफ है फ्री यूजर्स को बेसिक एक्सेस देना जारी रहेगा, लेकिन ज्यादा क्वालिटी टूल्स और सुविधाओं के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा। इससे पेड यूजर्स को बेहतर वैल्यू मिलेगी और AI की मांग को बैलेंस्ड किया जा सकेगा। Gemini 3 Pro के नए लिमिट्स उन लोगों के लिए भी स्पष्ट हैं जो मुफ्त में AI का इस्तेमाल करते हैं और Google के अनुसार ये बदलाव लंबे समय में यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हैं।