Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 30, 2025, 03:00 PM (IST)
और पढें: CES 2026: Google TV के लिए Gemini को मिला बड़ा AI अपग्रेड, मिलेंगे ये फीचर्स
Google ने अपने Google Drive ऐप में एक नया और यूजफुल फीचर पेश किया है। अब iOS और Android यूजर्स अपने Drive में मौजूद फाइल और फोल्डर के बारे में Gemini से सवाल पूछ सकते हैं और बातचीत के रूप में जवाब पा सकते हैं। अब मोबाइल पर लोग अपने डॉक्यूमेंट्स जल्दी पढ़ सकते हैं, जरूरी जानकारी निकाल सकते हैं और किसी भी विषय के बारे में आसानी से जान सकते हैं। पहले यह सिर्फ Google Drive की वेबसाइट पर ही होता था। Google ने कहा कि यह फीचर दो हफ्तों में सभी के लिए आएगा। और पढें: Android Devices के लिए खास Gemini का जल्द आने वाला है बड़ा अपडेट, मिलेगा ये काम का फीचर
इस नए अपडेट के साथ अब यूजर्स अपने मोबाइल पर सीधे Gemini से बात कर सकते हैं। आप Gemini की मदद से कोई फाइल या फोल्डर ढूंढ सकते हैं, बड़े डॉक्यूमेंट या पूरे फोल्डर का समरी बना सकते हैं या किसी भी विषय की जानकारी ले सकते हैं। बिना सारे डॉक्यूमेंट्स पढ़े आप किसी प्रोजेक्ट या टॉपिक के जरूरी फैक्ट्स भी जान सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी फाइल्स और इमेज के बारे में भी Gemini से सवाल पूछ सकते हैं। और पढें: Google ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए Chrome में Gemini AI को किया शामिल, अब मिलेंगे ये सब फीचर्स
Google ने बताया कि मोबाइल यूजर्स Android या iOS में Drive ऐप खोलकर ऊपर दाईं तरफ वाले ‘Ask Gemini’ आइकन पर टैप करके यह फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे दिख रहे पैनल में आप दिए गए सुझावों में से चुन सकते हैं या अपने खुद के सवाल लिख सकते हैं। कंपनी ने कहा कि यह फीचर 22 सितंबर से शुरू हो गया है और सभी यूजर्स तक पहुंचने में लगभग 15 दिन लगेंगे। इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।
Google Drive में Gemini के साथ मिलकर काम करने का फीचर उन लोगों के लिए है जिनके पास Business Standard, Business Plus, Enterprise Standard या Enterprise Plus सब्सक्रिप्शन है। इसके अलावा यह Google AI Pro for Education और Google One AI Premium यूजर्स के लिए भी है। इससे बिजनेस और पढ़ाई दोनों के यूजर्स अपने डॉक्यूमेंट और प्रोजेक्ट्स जल्दी और आसानी से संभाल सकते हैं और समय बचा सकते हैं।