Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 05, 2023, 06:04 PM (IST)
Image: Digital India/Twitter
G20 Summit के लिए देश की राजधानी दिल्ली तैयार है। 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदाने के भारत मंडपम इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए जाने वाले G20 शिखर सम्मेलन में डिजिटल इंडिया की झलक देखने को मिलेगी। इसके लिए MeitY ने खास तैयारी की है। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के राष्ट्राध्यक्षों, इंटरनेशनल संस्थानों के प्रमुखों और विदेशी डेलिगेट्स के लिए प्रगति मैदान में डिजिटल इंडिया जोन बनाया गया है। यहां भारत के डिजिटल यात्रा की प्रदर्शनी की जाएगी। सरकार इस स्पेशल जोन में आधार, UPI, DigiLocker, DIKSHA, Bhashini, ONDC, eSanjeevani जैसी डिजिटल सेवाओं की प्रदर्शनी की जाएगी। इसमें इन सेवाओं का भारतीय समाज पर क्या असर पड़ा है, इसे भी दिखाया जाएगा। और पढें: G20 समिट का समापन, नवंबर में होगा वर्चुअल आयोजन
हाल ही में G20 Digital Economy Group (DEWG) की मीटिंग्स देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित की गई है। लखनऊ, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरू में आयोजित इन मीटिंग्स में MeitY ने भारत में डिजिटल इकोनॉमी के ग्रोथ पर चर्चा की है। G20 Summit के दौरान विदेशी डेलिगेट्स को आधार फेस ऑथेंटिकेशन सॉफ्टवेयर का लाइव डेमोंस्ट्रेशन किया जाएगा। विदेशी मेहमान दुनिया के सबसे बड़े बायोमैट्रिक सिस्टम का एक्सपीरियंस कर सकेंगे। यही नहीं, NPCI के पेमेंट इंटरफेस UPI का भी डेमोंस्ट्रेशन किया जाएगा। और पढें: G20 Summit 2023: क्रिप्टो से लेकर पर्सनल डेटा सुरक्षा तक, इन बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा
As New Delhi gears up to host the 18th #G20 Heads of State and Government Summit, delegates and dignitaries will get to experience use of Digital Public Infrastructure for Ease of Living at the *Digital India Experience Zone* at Hall 4, Pragati Maidan. Here’s a look !#G20India… pic.twitter.com/hEQrTZ46zZ
— Digital India (@_DigitalIndia) September 5, 2023
G20 Summit में आने वाले विदेशी मेहमान QR कोड स्कैन करके गुडीज खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इस डिजिटल एक्सपीरियंस जोन में समिट के दौरान भारत की डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस कराया जाएगा। प्रगति मैदान के हॉल नंबर 4 और हॉल नंबर 14 में दो स्टेट-ऑफ-ऑर्ट डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन तैयार किया गया है। इस एक्सपीरियंस जोन में साल 2014 में लॉन्च हुई डिजिटल इंडिया मिशन की यात्रा दिखाई जाएगी। इसके लिए वर्चुअल रियलीटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
Digital India ने अपने X (Twitter) हैंडल से इस प्रगति मैदान में बनाए गए डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन का एक वर्चुअल वीडियो शेयर किया है। G20 Summit के दौरान डिजिटल इंडिया और डिजिटल इकोनॉमी के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को ग्लोबल स्तर पर ले जाने की बात कही है। हाल ही में भारत के UPI सिस्टम को कई देशों ने अपनाया है। 40 से ज्यादा देशों में इस सिस्टम को लागू किए जाने की बात कही जा रही है।