comscore

GOAT सेल से भी बड़ी हो सकती है Flipkart Freedom Sale, इस तारीख से होगी शुरू

Flipkart एक बार फिर धमाकेदार ऑफर्स के साथ वापसी कर रहा है। अगस्त में आने वाली "Freedom Sale" ग्राहकों के लिए ढेर सारी छूट और बंपर डील्स लेकर आएगी। अगर आप स्मार्टफोन या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं, तो ये मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 28, 2025, 03:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: 50 इंच के Smart TV पर बंपर छूट, Flipkart freedom sale में Sony से लेकर Samsung तक सब सस्ता

Flipkart अगस्त में एक बड़ी सेल लेकररहा है, जिसका नाम हैFreedom Sale” यह सेल 15 अगस्त से पहले शुरू होगी और इसे साल की सबसे बड़ी सेल में से एक माना जा रहा हैइस सेल में आपको smartphones, Laptop, Tablet, AC, TV Refrigerator जैसी चीजों पर बड़ी छूट मिलेगी अगर आप बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो आपको अतिरिक्त छूट और कैशबैक भी मिलेगा इसके अलावा Flipkart की तरफ से कई खास ऑफर भी दिए जाएंगे जैसे news और पढें: Quad Curved डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V50 5G खरीदने पर 11,000 रुपये की बचत, Freedom सेल में बंपर Discount

  • Freedom Deals
  • Rush Hour Deals
  • Exchange Offers
  • Bumper Offers

सेल की तारीखें और एक्सेस

Flipkart Freedom Sale की शुरुआत 2 अगस्त से होगीहालांकि Flipkart Plus और VIP मेंबर्स को एक दिन पहले यानी 1 अगस्त को ही सेल का एक्सेस मिल जाएगासामान्य ग्राहक 2 अगस्त की रात 12 बजे से शॉपिंग कर सकेंगेफिलहाल कंपनी ने इस सेल की अंतिम तारीख घोषित नहीं की है

बैंक ऑफर्स और अतिरिक्त छूट

इस Freedom Sale में ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड पर 15 प्रतिशत तक की छूट या कैशबैक पा सकते हैंइसके अलावा Flipkart Plus और VIP मेंबर्स को अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगीयह ऑफर विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल फोन, AC, TV, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर पर लागू होंगेग्राहक पुराने प्रोडक्ट्स को एक्सचेंज करके नए प्रोडक्ट पर और भी ज्यादा छूट पा सकते हैं

78वें स्वतंत्रता दिवस पर खास डील्स

इस साल भारत का 78वां स्वतंत्रता दिवस है और Flipkart इस मौके पर 78 खासFreedom Saleपेश कर सकता हैमाना जा रहा है कि इन डील्स के तहत कुछ प्रोडक्ट्स पर 78% तक की छूट मिल सकती हैहालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की हैहाल ही में हुईGOAT सेलमें Flipkart ने iPhone 16, Nothing Phone (3a) और Samsung Galaxy S24 जैसे मिड-रेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर शानदार छूट दी थीऐसे में Freedom Sale में भी ग्राहकों को इसी तरह के जबरदस्त ऑफर्स की उम्मीद है