18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Elon Musk करेंगे xAI मॉडल को ट्रेन करने के लिए ट्वीट्स का इस्तेमाल, मिलेगी OpenAI को टक्कर

Elon Musk एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए Twitter यूजर्स के ट्वीट का उपयोग करेंगे और ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे, जो लोगों के बहुत काम आएगा। इससे गूगल और ओपनएआई को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 15, 2023, 02:24 PM IST

twitter (10)

Story Highlights

  • Elon Musk ने हाल ही में xAI कंपनी को लॉन्च किया था।
  • मस्क अब एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए ट्वीट का इस्तेमाल करेंगे।
  • इससे पहले कंपनी ने स्पैम मैसेज को रोकने के लिए मैसेज सेक्शन बड़ा बदलाव किया था।

Twitter के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में AI कंपनी xAI को लॉन्च किया था। इसको लेकर कहा गया कि कंपनी यूनिवर्स से जुड़े रहस्यों पर काम करेगी और इसके स्टाफ में आर्टिफिकेशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम कर चुके कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा। अब मस्क ने xAI के एआई मॉडल से जुड़ा बड़ा ऐलान किया है। आइए जानते हैं…

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि एलन मस्क ने ट्विटर स्पेस में कहा कि हम एक Artificial General Intelligence (AGI) प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं, जो लोगों के बहुत काम आएगा और उनकी समस्याओं का तुरंत हल प्रदान करेगा।

हम एक्सएआई के मॉडल को ट्रेन करने के लिए ट्विटर के यूजर्स के ट्वीट का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही, टेस्ला की भी मदद ली जाएगी और एआई मॉडल का उपयोग कंपनी की गाड़ियों भी किया जाएगा, जिससे लोगों को सेल्फ-ड्राइविंग जैसे लेटेस्ट फीचर मिलेंगे। वहीं, एक्सएआई के एआई मॉडल से ओपनएआई जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।

अन्य कंपनियों पर लगाया आरोप

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि मस्क ने गूगल और ओपनएआई पर इंसानों के लिए जोखिमों पर विचार किए बिना तकनीक विकसित करने का आरोप लगाया था। हालांकि, दोनों कंपनियों ने अभी तक इस आरोप पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

मिलने लगा क्रिएटर्स को प्रोफिट

आपको बता दें कि ट्विटर पर अब वेरिफाइड क्रिएटर्स को विज्ञापन के बदले रेवेन्यू मिलने शुरू हो गया है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर स्पैम मैसेज को रोकने के लिए बड़े बदलाव की घोषणा की गई है। कंपनी के मुताबिक, वेरिफाइड यूजर्स को ऐप के मैसेज सेक्शन में इनबॉक्स के बजाय Message Request बॉक्स मिलेगा।

इसमें यूजर को उन फॉलोअर्स के मैसेज दिखाई देंगे, जिन्हें वह फॉलो करते हैं। इससे स्पैम मैसेज की बढ़ती संख्या को आसानी से रोका जा सकेगा। इससे पहले यूजर्स को केवल तभी मैसेज मिलता था, जब वह ट्विटर की सेटिंग में receive messages from anyone ऑप्शन को एक्टिवेट करके रखते थे।

TRENDING NOW

वीडियो ऐप पर चल रहा है काम

ट्विटर इस वक्त अपने पहले वीडियो ऐप पर काम कर रहा है। इस ऐप को जल्द ही रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यूजर्स इसमें लंबी वीडियो देख पाएंगे और इससे यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language