Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 15, 2023, 02:24 PM (IST)
Twitter के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में AI कंपनी xAI को लॉन्च किया था। इसको लेकर कहा गया कि कंपनी यूनिवर्स से जुड़े रहस्यों पर काम करेगी और इसके स्टाफ में आर्टिफिकेशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम कर चुके कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा। अब मस्क ने xAI के एआई मॉडल से जुड़ा बड़ा ऐलान किया है। आइए जानते हैं… और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि एलन मस्क ने ट्विटर स्पेस में कहा कि हम एक Artificial General Intelligence (AGI) प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं, जो लोगों के बहुत काम आएगा और उनकी समस्याओं का तुरंत हल प्रदान करेगा। और पढें: Elon Musk के एक ट्वीट के बाद Netflix का Subscription रद्द कर रहे लोग, जानें क्यों
हम एक्सएआई के मॉडल को ट्रेन करने के लिए ट्विटर के यूजर्स के ट्वीट का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही, टेस्ला की भी मदद ली जाएगी और एआई मॉडल का उपयोग कंपनी की गाड़ियों भी किया जाएगा, जिससे लोगों को सेल्फ-ड्राइविंग जैसे लेटेस्ट फीचर मिलेंगे। वहीं, एक्सएआई के एआई मॉडल से ओपनएआई जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी। और पढें: Grok Imagine से ऑडियो के साथ बनाए AI-Video, Elon Musk ने इस मजेदार प्रॉम्प्ट का यूज करके दिखाया
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि मस्क ने गूगल और ओपनएआई पर इंसानों के लिए जोखिमों पर विचार किए बिना तकनीक विकसित करने का आरोप लगाया था। हालांकि, दोनों कंपनियों ने अभी तक इस आरोप पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
आपको बता दें कि ट्विटर पर अब वेरिफाइड क्रिएटर्स को विज्ञापन के बदले रेवेन्यू मिलने शुरू हो गया है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर स्पैम मैसेज को रोकने के लिए बड़े बदलाव की घोषणा की गई है। कंपनी के मुताबिक, वेरिफाइड यूजर्स को ऐप के मैसेज सेक्शन में इनबॉक्स के बजाय Message Request बॉक्स मिलेगा।
इसमें यूजर को उन फॉलोअर्स के मैसेज दिखाई देंगे, जिन्हें वह फॉलो करते हैं। इससे स्पैम मैसेज की बढ़ती संख्या को आसानी से रोका जा सकेगा। इससे पहले यूजर्स को केवल तभी मैसेज मिलता था, जब वह ट्विटर की सेटिंग में receive messages from anyone ऑप्शन को एक्टिवेट करके रखते थे।
ट्विटर इस वक्त अपने पहले वीडियो ऐप पर काम कर रहा है। इस ऐप को जल्द ही रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यूजर्स इसमें लंबी वीडियो देख पाएंगे और इससे यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिलेगी।