31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Compaq ने लॉन्च किए तीन स्मार्टवॉच, मिलेंगे कई जबरदस्त हेल्थ फीचर्स

Compaq ने स्मार्ट टीवी के बाद अब वियरेबल बाजार में भी एंट्री मारी है। कम्प्यूटर बनाने वाली कंपनी ने भारत में QWatch सीरीज के तीन स्मार्टवॉच पेश किए हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 14, 2023, 09:57 AM IST

Compaq-Qwatch

Compaq ने भारत में QWatch सीरीज के तीन स्मार्टवॉच लॉन्च किए हैं। स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एंट्री मारने के बाद कंपनी ने वियरेबल मार्केट में भी कदम रखा है। इस स्मार्टवॉच सीरीज के सभी वॉच HD+ डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग और कई तरह के हेल्थ फीचर्स के साथ आते हैं। Compaq QWatch सीरीज के ये स्मार्टवॉच X-Breed, Dimension और Balance के नाम से पेश हुए हैं। इन सभी स्मार्टवॉच को कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर के साथ-साथ Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Compaq QWatch X-Breed को कंपनी ने खास तौर पर प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया है। वहीं, Dimension स्मार्टवॉच को युवाओं के लिए जबकि Balance को फिटनेस फ्रीक यूजर्स के लिए उतारा गया है। कंपनी का कहना है कि ये तीनों स्मार्टवॉच अलग-अलग कैटेगरी के यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं। इन स्मार्टवॉच के कई फीचर्स अलग हैं। आइए, जानते हैं इस स्मार्टवॉच के फीचर्स के बारे में…

QWatch Series

Compaq के इन स्मार्टवॉच में हाई डिफिनशन (HD) डिस्प्ले दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह डिस्प्ले ट्रेडिशनल LED डिस्प्ले के मुकाबले बेहतर परफॉर्म करेगा। इसमें ब्राइट और विविड कलर्स मिलेंगे ताकि यूजर्स के बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिलसके। इन स्मार्टवॉच में कर्व्ड ग्लास दिए गए हैं, जिसके साथ 100 वॉच फेस मिलते हैं। ये स्मार्टवॉच मैटल बॉडी, ब्लूटूथ कॉलिंग, वायरलेस चार्जिंग, वॉइस असिस्टेंस, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, मीडिया कंट्रोल, मोशन जेस्चर जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।

TRENDING NOW

QWatch सीरीज के सभी स्मार्टवॉच 9H हार्डनेस ग्लास शीट से प्रोटेक्टेड हैं। कंपनी का दावा है कि इसकी वजह से इन स्मार्टवॉच की ड्येरिबिलिटी अच्छी है और यह स्क्रैच रेसिस्टेंस भी है। यह ग्लास वॉच को प्रेशर, डीप कट और स्क्रैच से बचाता है। फिटनेस फ्रीक यूजर्स के लिए कंपनी ने इन सभी स्मार्टवॉच में कई हेल्थ फीचर्स दिए हैं, जिनमें ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर (SpO2), स्लीप ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटर आदि शामिल हैं। इसके अलावा ये वॉच 120 स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने फिलहाल इन वॉच की कीमत रिवील नहीं की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Tags

Compaq

Select Language