06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

BSNL की जल्द आ रही है धमाकेदार Flash Sale, मिल सकता है मुफ्त इंटरनेट और सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान!

BSNL एक बार फिर चर्चा में है। कंपनी बहुत जल्द एक धमाकेदार फ्लैश सेल लेकर आ रही है, जिसमें मिल सकते हैं मुफ्त डेटा, सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान और कई तगड़े ऑफर। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jun 27, 2025, 04:59 PM IST

BSNL ने सोशल मीडिया पर एक खास घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि वह जल्द ही भारत में एक जबरदस्त फ्लैश सेल शुरू करने जा रही है। इस सेल में ग्राहकों को फ्री डेटा, ब्रॉडबैंड डील्स और छूट वाले ऑफर मिलने की संभावना है। BSNL ने इस बारे में एक टीजर वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है “कुछ बड़ा आने वाला है! क्या आप तैयार हैं?” हालांकि, अभी तक सेल की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।

ग्राहकों के लिए नई उम्मीद

BSNL का यह नया कदम ऐसे समय पर आया है जब कंपनी अपने ग्राहकों की संख्या में लगातार गिरावट देख रही है। TRAI के हालिया आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में BSNL के 2 लाख कुल ग्राहक घटे हैं और 1.8 मिलियन एक्टिव ग्राहक भी कम हुए हैं। इस गिरावट की भरपाई के लिए BSNL कई नए इनिशिएटिव्स ले रही है, जिसमें यह फ्लैश सेल एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

5G और होम डिलीवरी की शुरुआत

BSNL ने हाल ही में भारत में अपनी 5G सेवा की भी घोषणा की है, जिसका नाम Q-5G (Quantum 5G) रखा गया है। इसके अलावा अब BSNL घर बैठे सिम कार्ड की डिलीवरी भी शुरू कर चुका है, जैसे कि Jio, Airtel और VI जैसी प्राइवेट कंपनियां पहले से कर रही थीं। अब ग्राहक बिना दुकान गए नया कनेक्शन ले सकते हैं या अपना पुराना नंबर पोर्ट करवा सकते हैं।

TRENDING NOW

कनेक्शन लेने का आसान तरीका

अगर कोई ग्राहक BSNL का नया सिम लेना चाहता है, तो उसे केवल एक कस्टमर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और सेल्फ-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद कंपनी उसके घर पर सिम डिलीवर करेगी। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए ग्राहक BSNL के हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1503 पर कॉल कर सकते हैं। अब देखना यह है कि BSNL की यह नई फ्लैश सेल कितने ग्राहकों को वापस लाने में कामयाब होती है। BSNL की यह नई पहल उन सभी लोगों के लिए राहत की खबर है जो बेहतर नेटवर्क और सस्ती सेवा की तलाश में हैं। अगर सेल में वाकई में बड़े ऑफर मिलते हैं, तो यह BSNL के लिए एक बड़ी वापसी का मौका बन सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language