Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 19, 2025, 10:38 AM (IST)
Blaupunkt ने भारत में SigmaQ और JioTele OS से लैस स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी के पहले टीवी हैं, जो जियो के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इन्हें 43, 50 और 55 इंच स्क्रीन साइज में खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में AI रिकमेंडेशन के साथ-साथ 300 से अधिक फ्री लाइव टीवी चैनल और स्पोर्ट्स मोड दिया गया है। इसके अलावा, 3 महीने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। और पढें: Blaupunkt Mini QD टीवी 75 इंच तक के स्क्रीन साइज और 108W स्पीकर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
कंपनी के मुताबिक, Blaupunkt ने JioTele OS के साथ आने वाले 43 इंच वाले टीवी की कीमत 17,599 रुपये रखी है। इसका 50 इंच और 55 इंच वाला टीवी 21,999 रुपये व 26,699 रुपये में मिल रहा है। अब सिग्मा क्यू सीरीज की बात करें, तो SigmaQ का 24 इंच वाला टीवी 6,199 रुपये, 32 इंच वाला टीवी 8299 रुपये और 40 इंच वाला टीवी 12,499 रुपये में उपलब्ध है। इन पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर Axis और ICICI बैंक की ओर से दिया जा रहा है। और पढें: Blaupunkt QLED Google TV सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत 10999 रुपये से शुरू
Blaupunkt JioTele OS क्यूएलइडी टीवी के बेजल बहुत पतले हैं। इसके साथ Alloy Stand दिया गया है। यह टीवी तीन स्क्रीन साइज 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच में मिलता है। इनकी स्क्रीन का रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल और ब्राइटनेस 450 निट्स है। इसमें स्पोर्ट्स मोड मिलता है। और पढें: Best Headphones under 1500: घर में DJ वाला मजा देंगे ये हेडफोन्स, 1500 से भी कम में खरीदने का मौका
बेहतर काम करने के लिए स्मार्ट टीवी में Amlogic चिपसेट, 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। ये टीवी JioTele OS पर काम करता है। इसमें वॉइस सर्च, जियोगेम्स, जियो स्टोर और लाइव टीवी चैनल की सुविधा दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 3 एचडीएमआई, ब्लूटूथ और वाई-फाई दिया गया है।
Blaupunkt की SigmaQ बजट स्मार्ट टीवी सीरीज है। इस लाइनअप में 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन वाले टीवी आते हैं। इनकी स्क्रीन का रेजलूशन 1366 x 768 पिक्सल और ब्राइटनेस 400 निट्स तक है। इसमें Linux ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए SigmaQ स्मार्ट टीवी में 2 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट, हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और वाई-फाई दिया गया है। इसमें स्क्रीन मिरर फंक्शन मिलता है। साथ ही, Prime Video और Sony LIV जैसे ओटीटी ऐप का एक्सेस मिलता है।