comscore

Blaupunkt ने लॉन्च किए 6 नए स्मार्ट टीवी, कीमत सिर्फ 10,888 रुपये से शुरू

Blaupunkt ने 32 इंच से लेकर 75 इंच तक के 6 नए टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इनकी कीमत सिर्फ 10,888 रुपये से शुरू होती है। जानें फीचर्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 07, 2023, 06:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • दो 4K स्मार्ट टीवी 50 इंच और 65 इंच के स्क्रीन साइज में हुए लॉन्च
  • 75 इंच का 4K QLED TV हुआ लॉन्च
  • सबसे महंगे टीवी की कीमत 99,999 रुपये है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Blaupunkt कंपनी ने भारतीय मार्केट में 6 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Cybersound Generation 2 Google TV और 75 इंच का QLED TV शामिल है। इन स्मार्ट टीवी की कीमत 10,888 रुपये से शुरू होती है और 99,999 रुपये तक जाती है। बता दें, साइबरसाउंड जनरेशन 2 गूगल टीवी में 3 स्क्रीन साइज मॉडल्स आते हैं, जो हैं- 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच। इसके अलावा, दो 4K स्मार्ट टीवी 50 इंच और 65 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आते हैं। साथ ही इनमें एक 75 इंच का 4K QLED TV भी पेश किया गया है। आइए जानते हैं इन सभी स्मार्ट टीवी की कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Blaupunkt SigmaQ और JioTele OS टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Blaupunkt Unveils Cybersound Generation 2 series: Price and Availability

कंपनी ने Blaupunkt Cybersound Generation 2 सीरीज में 32 इंच मॉडल की कीमत 10,888 रुपये तय की है। 40 इंच मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है। 43 इंच मॉडल की कीमत 18,499 रुपये, 50 इंच मॉडल की कीमत 28,999 रुपये और 6 इंच मॉडल की कीमत 44,444 रुपये है। 75 इंच मॉडल की बात करें, तो यह इस सीरीज का सबसे प्रीमियम टीवी है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है। इन सभी टीवी मॉडल्स की बिक्री 10 जून Flipkart’s Big Saving Days sale के दौरान शुरू होगी। news और पढें: Blaupunkt Mini QD टीवी 75 इंच तक के स्क्रीन साइज और 108W स्पीकर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

  news और पढें: Blaupunkt QLED Google TV सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत 10999 रुपये से शुरू

Blaupunkt TVs: Specifications and Features

30 इंच, 40 इंच और 42 इंच मॉडल्स में कंपनी ने बेजल्स-लेस डिजाइन दिया है। साथ ही यह टीवी Realtek प्रोसेसर से लैस हैं, जिसके साथ 1GB RAM और 8GB स्टोरेज दी जाती है। यह टीवी Android 11 पर काम करते हैं। इन टीवी में इन-बिल्ट Amazon Prime Video, ZEE5, Voot जैसी ऐप्स दी गई हैं। शानदार ऑडियो के लिए इसमें दो 48W स्पीकर्स सेटअप मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3 HDMI और 2 USB ports और Wi-Fi का सपोर्ट मिलता है।

वहीं, दूसरी ओर 50 इंच और 65 इंच मॉडल्स में 4K डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह टीवी MT9062 प्रोसेसर से लैस है। शानदार ऑडियो के लिए इसमें दो 60W Dolby Audio Stereo Box स्पीकर्स सेटअप मिलता है, जो कि DTS TruSurround टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3 HDMI और 2 USB ports और Wi-Fi व ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है।

75 इंच मॉडल में 4K QLED डिस्प्ले मिलता है। शानदार ऑडियो के लिए इसमें 60W Dolby Stereo Box स्पीकर के साथ 4 इन-बिल्ट स्पीकर्स दिए गए हैं। यह सेटअप DTS TruSurround sound, Dolby Vision, Dolby Atmos और Dolby Digital Plus टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इन सभी टीवी के साथ वॉइस-इनेबल रिमोट भी दिया गया है।