
Blaupunkt कंपनी ने भारतीय मार्केट में 6 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इनमें Cybersound Generation 2 Google TV और 75 इंच का QLED TV शामिल है। इन स्मार्ट टीवी की कीमत 10,888 रुपये से शुरू होती है और 99,999 रुपये तक जाती है। बता दें, साइबरसाउंड जनरेशन 2 गूगल टीवी में 3 स्क्रीन साइज मॉडल्स आते हैं, जो हैं- 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच। इसके अलावा, दो 4K स्मार्ट टीवी 50 इंच और 65 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आते हैं। साथ ही इनमें एक 75 इंच का 4K QLED TV भी पेश किया गया है। आइए जानते हैं इन सभी स्मार्ट टीवी की कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Blaupunkt Cybersound Generation 2 सीरीज में 32 इंच मॉडल की कीमत 10,888 रुपये तय की है। 40 इंच मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है। 43 इंच मॉडल की कीमत 18,499 रुपये, 50 इंच मॉडल की कीमत 28,999 रुपये और 6 इंच मॉडल की कीमत 44,444 रुपये है। 75 इंच मॉडल की बात करें, तो यह इस सीरीज का सबसे प्रीमियम टीवी है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है। इन सभी टीवी मॉडल्स की बिक्री 10 जून Flipkart’s Big Saving Days sale के दौरान शुरू होगी।
Blaupunkt Cybersound G2 with the powerful Realtek processor brings you a sonic experience that you’ll fall in love with.#Blaupunkt #Technology #Innovation #Television #TV #TVScreen #GermanTechnology #CyberSound #GoogleTV #Realtek #Entertainment #SoundOfTomorrow pic.twitter.com/xqBAulaYKE
— Blaupunkt TV India (@blaupunkttv) June 7, 2023
30 इंच, 40 इंच और 42 इंच मॉडल्स में कंपनी ने बेजल्स-लेस डिजाइन दिया है। साथ ही यह टीवी Realtek प्रोसेसर से लैस हैं, जिसके साथ 1GB RAM और 8GB स्टोरेज दी जाती है। यह टीवी Android 11 पर काम करते हैं। इन टीवी में इन-बिल्ट Amazon Prime Video, ZEE5, Voot जैसी ऐप्स दी गई हैं। शानदार ऑडियो के लिए इसमें दो 48W स्पीकर्स सेटअप मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3 HDMI और 2 USB ports और Wi-Fi का सपोर्ट मिलता है।
वहीं, दूसरी ओर 50 इंच और 65 इंच मॉडल्स में 4K डिस्प्ले दिया गया है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह टीवी MT9062 प्रोसेसर से लैस है। शानदार ऑडियो के लिए इसमें दो 60W Dolby Audio Stereo Box स्पीकर्स सेटअप मिलता है, जो कि DTS TruSurround टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 3 HDMI और 2 USB ports और Wi-Fi व ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है।
75 इंच मॉडल में 4K QLED डिस्प्ले मिलता है। शानदार ऑडियो के लिए इसमें 60W Dolby Stereo Box स्पीकर के साथ 4 इन-बिल्ट स्पीकर्स दिए गए हैं। यह सेटअप DTS TruSurround sound, Dolby Vision, Dolby Atmos और Dolby Digital Plus टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इन सभी टीवी के साथ वॉइस-इनेबल रिमोट भी दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language