
Asus Zenbook S 13 OLED और Vivobook 15 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों लैपटॉप मजबूत बॉडी फ्रेम के साथ आते हैं। दोनों में शानदार डिस्प्ले मिलता है। इन लैपटॉप में AI फीचर्स के साथ इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, दोनों नए लैपटॉप में Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिला है। आइए जानते हैं नए लैपटॉप के फीचर और कीमत के बारे में…
आसुस जेनबुक एस 13 ओएलईडी की बॉडी मेटल की बनी है, जो रिसाइकल हो जाती है। इसकी वजन 1 किलोग्राम है। इसमें 13.3 इंच का 2.8के रेजलूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स और डीसीआई-पी3 कलर गेमट 100 प्रतिशत है। इसको Dolby Vision और DisplayHDR 600 True Black का सपोर्ट मिला है।
लैपटॉप में पावर के लिए Intel Core Ultra 7 155U प्रोसेसर, इंटेल का ग्राफिक कार्ड, 32GB LPDDR5X RAM और 1TB SSD स्टोरेज दी गई है। इसमें FHD 3DNR IR कैमरा मिलता है। इसमें Ambient लाइट, कलर सेंसर, Asus ErgoSense टच पैड और दो दमदार स्पीकर दिए गए हैं, जो Harman Kardon और Dolby Atmos से सर्टिफाइड हैं।
इसमें 64Wh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 65W फास्ट चार्जिंग वाला टाईप-सी पावर एडेप्टर मिलता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। यह विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
वीवोबुक 15 Quiet Blue और Cool Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका वजन 1.7 किलोग्राम है। स्मूथ वर्किंग के लिए लैपटॉप में विंडोज 11 समेत 12 जनरेशन की Intel Core 5 चिप, 8GB 3200 MHz DDR4 रैम और 1TB PCIe 4.0 NVMe M.2 SSD स्टोरेज दी गई है।
इस लैपटॉप में FHD IPS LED बैकलाइट डिस्प्ले है, जिसका साइज 15.6 इंच है। इसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 16:9, रिफ्रेश रेट 60Hz, पीक ब्राइटनेस 250 निट्स और एनटीएससी कलर गेमट 45 प्रतिशत है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में HD वेबकैम दिया गया है, जिसे शटर से कवर किया जा सकता है। इसमें 3DNR टेक्नोलॉजी, सॉनिक मास्टर और एआई नॉइस कैंसिलेशन ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। यह लैपटॉप भी विंडोज 11 (Windows 11) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
आसुस के मुताबिक, Asus Zenbook S 13 OLED लैपटॉप की कीमत 1.29 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, Vivobook 15 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 49,990 रुपये तय की गई है। दोनों लैपटॉप को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language