
Asus Zenbook Duo (2024) फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह लैपटॉप डुअल डिस्प्ले के साथ आता है, जिसके साथ Detachable कीबोर्ड दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो दो स्क्रीन वाले इस अनोखे लैपटॉप में 14 इंच की दो स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 32GB of LPDDR5x RAM और 2TB SSD स्टोरेज मौजूद है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस लैपटॉप में full-HD AiSense IR कैमरा दिया गया है। ऑडियो के लिए इसमें Harmon Kardonn ट्यून दो स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसके साथ Dolby Atmos सपोर्ट मौजूद है। इसकी बैटरी 75WHr की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं लैपटॉप की कीमत और फीचर से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Asus Zenbook Duo (2024) की कीमत 1,59,990 रुपये सेट की है। यह दाम लैपटॉप के बेस Intel Core Ultra 5 मॉडल की है। वहीं, इसका एक मॉडल Intel Core Ultra 7 का है, जिसकी कीमत 1,99,990 रुपये है। इसके Intel Core Ultra 9 CPU मॉडल में दो वेरिएंट मिलते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 2,19,990 रुपये और 2,39,990 है। इन लैपटॉप मॉडल्स की सेल 16 अप्रैल यानी आज से Amazon और Flipkart पर शुरू हो गई है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Asus Zenbook Duo (2024) में 14 इंच के डुअल full-HD+ डिस्प्ले दिए गए हैं। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,900×1,200 पिक्सल है। ये दोनों ही डिस्प्ले OLED टचस्क्रीन के साथ आता है। इसमें Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel Core Ultra 9 तक के प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Intel Arc ग्राफिक्स मौजूद है। इसमें 32GB LPDDR5x RAM और 2TB SSD स्टोरेज मौजूद है। लैपटॉप Windows 11 Home पर काम करता है।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए Asus के इस लैपटॉप में full-HD AiSense IR कैमरा दिया गया है, जिसके साथ Ambient Light सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, दो थंडरबोल्ट पोर्ट और एक HDMI 2.1 पोर्ट शामिल है। ऑडियो के लिए इसमें 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है।
शानदार साउंड के लिए इसमें 2 Harmon Kardonn ट्यून स्पीकर्स मौजूद है, जिसके साथ Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप में 75WHr lithium polymer बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप का डायमेंशन 31.3 x 21.7 x 1.46 cm (without keyboard) और 31.3 x 21.7 x 1.99 cm (with keyboard) है। वहीं, इसका भार 1.35 किलोग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language