
Asus Zenbook A14 और Vivobook 16 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो Asus Zenbook A14 को कंपनी ने दो प्रोसेसर वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें Snapdragon X Elite और Snapdragon X ऑप्शन शामिल है। वहीं, दूसरी ओर Asus Vivobook 16 को कंपनी ने Snapdragon X X1-26-100 चिप के साथ पेश किया है। ये कंपनी के Copilot+ लैपटॉप्स हैं, जो कि Qualcomm Hexagon NPU के साथ आता है। Zenbook A14 में 70Wh बैटरी मिलती है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, Vivobook 16 में 50Wh की बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन।
कीमत की बात करें, तो Asus ZenBook A14 को कंपनी ने 99,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह दाम Snapdragon X चिप के साथ आता है। वहीं, Snapdragon X Elite मॉडल वाला वेरिएंट 1,29,990 रुपये में आया है। Vivobook 16 को 65,990 रुपये की कीमत मे पेश किया गया है। इस लैपटॉप को Amazon और Asus eShop के जरिए खरीदा जा सकता है।
फीचर्स की बात करें, तो Asus ZenBook A14 में 14 इंच का full-HD डिस्प्ले दिया गया है। यह Windows 11 Home के साथ आता है। इसके अलावा, Snapdragon X व Snapdragon X Elite प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मौजूद है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए इसमें full-HD Asus AI IR कैमरा दिया गया है। Snapdragon X Elite मॉडल के साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Snapdragon X प्रोसेसर 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। दोनों ही मॉडल्स में 70Wh की बैटरी दी गई है।
फीचर्स की बात करें, तो Asus Vivobook 16 में 16 इंच का full-HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Qualcomm Snapdragon X X1-26-100 प्रोसेसर है। इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए full-HD IR कैमरा दिया गया है। इस लैपटॉप में 50Wh की बैटरी दी गई, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language