
ASUS ExpertBook Series के लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। इस लैपटॉप को Intel Core Ultra Series 2 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। इस लैपटॉप की कीमत एक लाख से ज्यादा है। लैपटॉप में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और सभी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
कीमत की बात करें तो ASUS ExpertBook Series लैपटॉप की कीमत 1,07,000 रुपये से शुरू है। इसे ASUS की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो ASUS ExpertBook P5 लैपटॉप CoPilot+ वाला कंपनी का पहला लैपटॉप है। इस लैपटॉप में Intel Core Ultra 7 258V (Series 2) प्रोसेसर के साथ-साथ इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स और NPU मिलता है। लैपटॉप में 32GB तक RAM के साथ-साथ 1TB SSD स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप में डुअल NVMe स्लॉट मिलते हैं।
इस लैपटॉप में 14 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 2.5K रेजलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाले स्क्रीन के साथ आता है। इस लैपटॉप का डिजाइन पतला और हल्का है। इस लैपटॉप का वजन 1.27 किलोग्राम है। इसके अलावा, इस लैपटॉप में 63Wh बैटरी दी गई है। इस लैपटॉप को पावर बैंक से भी चार्ज किया जा सकता है। ASUS ExpertBook P5 लैपटॉप Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है।
इसमें AI फीचर्स भी मिलते हैं। लैपटॉप में AI ExpertMeet भी शामिल है, जो किसी मीटिंग का रियल टाइम में ट्रांसलेशन कर सकता है। यह आपके डेली यूज पैटर्न का एनालिसिस भी कर सकता है।
दोनों लैपटॉप्स में Intel Core Ultra 7 155H (Series 1) प्रोसेसर दिया गया है। दोनों लैपटॉप में IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। ExpertBook B3 में 14 इंच का डिस्प्ले और ExpertBook B5 में 16 इंच का डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही लैपटॉप में 63Wh की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language