comscore

ASUS ExpertBook Series के लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत

ASUS ExpertBook Series भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसके तहत तीन लैपटॉप लाए गए हैं। लैपटॉप्स में दमदार प्रोसेस और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 29, 2024, 04:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ASUS ExpertBook Series के लैपटॉप भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। इस लैपटॉप को Intel Core Ultra Series 2 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। इस लैपटॉप की कीमत एक लाख से ज्यादा है। लैपटॉप में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और सभी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स

ASUS ExpertBook Series Price in India

कीमत की बात करें तो ASUS ExpertBook Series लैपटॉप की कीमत 1,07,000 रुपये से शुरू है। इसे ASUS की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। news और पढें: Asus Vivobook S16 लैपटॉप Snapdragon X प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत

ASUS ExpertBook P5 Spec

फीचर्स की बात करें तो ASUS ExpertBook P5 लैपटॉप CoPilot+ वाला कंपनी का पहला लैपटॉप है। इस लैपटॉप में Intel Core Ultra 7 258V (Series 2) प्रोसेसर के साथ-साथ इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स और NPU मिलता है। लैपटॉप में 32GB तक RAM के साथ-साथ 1TB SSD स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप में डुअल NVMe स्लॉट मिलते हैं। news और पढें: Asus Vivobook S14 (2025) और Vivobook 14 (2025) भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इस लैपटॉप में 14 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 2.5K रेजलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाले स्क्रीन के साथ आता है। इस लैपटॉप का डिजाइन पतला और हल्का है। इस लैपटॉप का वजन 1.27 किलोग्राम है। इसके अलावा, इस लैपटॉप में 63Wh बैटरी दी गई है। इस लैपटॉप को पावर बैंक से भी चार्ज किया जा सकता है। ASUS ExpertBook P5 लैपटॉप Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है।

इसमें AI फीचर्स भी मिलते हैं। लैपटॉप में AI ExpertMeet भी शामिल है, जो किसी मीटिंग का रियल टाइम में ट्रांसलेशन कर सकता है। यह आपके डेली यूज पैटर्न का एनालिसिस भी कर सकता है।

ASUS ExpertBook B3 and ExpertBook B5 Specs

दोनों लैपटॉप्स में Intel Core Ultra 7 155H (Series 1) प्रोसेसर दिया गया है। दोनों लैपटॉप में IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। ExpertBook B3 में 14 इंच का डिस्प्ले और ExpertBook B5 में 16 इंच का डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही लैपटॉप में 63Wh की बैटरी दी गई है।