
Apple Music ने 30 जून 2025 को अपनी 10वीं सालगिरह मनाई। यह म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस पहली बार 2015 में लॉन्च की गई थी, जो खास तौर पर iOS यूजर्स के लिए शुरू की गई थी। इन दस सालों में Apple Music ने अपने फीचर्स और शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस के जरिए दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब इस खास मौके पर एप्पल ने Apple Music Studios का ऐलान किया है, जो अगस्त में लॉस एंजेलेस में खोला जाएगा। यह एक ऐसा स्टूडियो होगा जहां म्यूजिक प्रोड्यूसर्स और आर्टिस्ट्स को नए म्यूजिक बनाने के लिए प्रोफेशनल सेटअप मिलेगा।
Apple Music का सबसे खास फीचर है स्पैशियल ऑडियो, जिसे जून 2021 में लॉन्च किया गया था। यह डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और ऐसा एक्सपीरियंस देता है जैसे म्यूजिक चारों ओर से आ रहा हो आगे, पीछे, ऊपर और नीचे से भी। यह फीचर एप्पल म्यूजिक के सभी सब्सक्राइबर्स को मिलता है। इसके अलावा Hi-Res Lossless स्ट्रीमिंग फीचर भी 2021 में आया था, जिसमें यूजर्स म्यूजिक को 24-बिट/192 kHz क्वालिटी में सुन सकते हैं। इससे गानों की हर बारीक डिटेल तक सुनाई देती है, लेकिन इसके लिए खास हार्डवेयर जैसे DAC की जरूरत होती है।
Apple Music की एक और बड़ी खासियत यह है कि यह सिर्फ iPhone या iPad तक सीमित नहीं है। यह एंड्रॉयड फोन, विंडोज पीसी, स्मार्ट टीवी, वेब ब्राउजर और कार में Apple CarPlay पर भी चलता है। यही वजह है कि इसका यूजर बेस बहुत बड़ा है। इसके अलावा, Apple Music पर DJ Mixes भी सुनने को मिलते हैं, जिसमें जाने-माने DJs के मिक्स ट्रैक्स होते हैं। यूजर बिना कुछ सेट किए सीधे इन मिक्स को सुन सकते हैं। अप्रैल 2022 में इन DJ मिक्स को स्पैशियल ऑडियो में भी पेश किया गया था।
2019 में Apple Music में Lyrics फीचर आया, जिससे यूजर्स किसी भी गाने के Lyrics स्क्रीन पर साथ-साथ देख सकते हैं। अगर टाइम-सिंक लिरिक्स उपलब्ध नहीं हैं तो पूरे लिरिक्स भी दिख जाते हैं। साथ ही Shazam Integration की मदद से अगर कोई गाना कहीं चल रहा है और उसका नाम नहीं पता, तो Shazam उसे पहचान कर सीधे एप्पल म्यूजिक पर प्ले करवा देता है। हाल ही में WWDC 2025 में एप्पल ने कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है जैसे Lyrics Translation, जिससे विदेशी गानों का मतलब समझ आ सकेगा, और Lyrics Pronunciation, जिससे गाने के बोल आसानी से पढ़कर गा सकें। इसके अलावा नया AutoMix फीचर आएगा, जो DJ की तरह गानों को स्मूदली मिक्स करेगा। Apple Music ने बीते 10 वर्षों में कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं जो म्यूजिक लवर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देते हैं। नए अपडेट्स के साथ यह सर्विस आने वाले सालों में और भी मजेदार बनने जा रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language