comscore

Apple भारत में खोलेगा 3 नए स्टोर्स! जानें कब और कहां खुलेंगे ये नए स्टोर्स

लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Apple कंपनी आने वाले चार सालों में 53 नए स्टोर्स ग्लोबल मार्केट में ओपन करेगी। एशियन मार्केट में कंपनी अपने स्टोर्स की संख्या डबल करने की तैयारी में है। भारतीय मर्केट की बात करें, तो एप्पल भारत में 3 नए स्टोर्स की लॉन्चिंग करने वाली है। यह स्टोर्स दिल्ली और मुबंई में खोले जाएंगे।

Published By: Manisha | Published: Jun 02, 2023, 07:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • अप्रैल में खुला था भारत का पहला Apple स्टोर
  • यह स्टोर मुंबई के Apple BKC में है
  • इसी के बाद दिल्ली में खुला दूसरा एप्पल स्टोर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple कंपनी ने अप्रैल महीने में भारत में अपना पहला स्टोर ओपन किया था। पहला स्टोर मुंबई के BKC और दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत मॉडल में खोला गया था। हाल ही में जानकारी मिली थी कि यह स्टोर्स भारत में अभी से ही 22 से 25 करोड़ का बिजनेस कर रहे हैं। इसी को देखते हुए अब Cupertino बेस्ड टेक जाइंट ने भारत में अपने स्टोर्स की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की माने तो एप्पल कंपनी जल्द ही भारत में तीन अन्य स्टोर्स ओपन करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते है इसकी डिटेल्स।

Bloomberg की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Apple कंपनी आने वाले चार सालों में 53 नए स्टोर्स ग्लोबल मार्केट में ओपन करेगी। एशियन मार्केट में कंपनी अपने स्टोर्स की संख्या डबल करने की तैयारी में है। भारतीय मर्केट की बात करें, तो एप्पल भारत में 3 नए स्टोर्स की लॉन्चिंग करने वाली है। यह स्टोर्स दिल्ली और मुबंई में खोले जाएंगे।

Apple स्टोर्स

रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी ने स्टोर्स की लोकेशन शॉर्टलिस्ट कर ली है। भारत का तीसरा एप्पल स्टोर मुंबई के बोरीवली में साल 2025 में ओपन होगा। इसके अलावा, साल 2026 में चौथा एप्पल स्टोर दिल्ली के DLF Promenade मॉल में खोला जाएगा। कहा जा रहा है कि यह Apple BKC के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा रिटेल स्टोर होगा। पाचवां स्टोर साल 2027 में मुंबई के वर्ली इलाके में खुलेगा। टाइमलाइन को देखे, तो पता लगता है कि कंपनी 2025 से 2027 तक लगातार भारत में एक के बाद एक नया स्टोर खोलने वाली है।

मुबंई-दिल्ली के Apple स्टोर्स

Apple ने अप्रैल महीने भारत में अपने पहले दो फिजिकल स्टोर ओपन किए हैं। इन दोनों स्टोर की ओपनिंग कंपनी के सीईओ टिम कुक के हाथों की गई थी। कंपनी ने सबसे पहले 19 अप्रैल को मंबई में अपना पहला स्टोर लॉन्च किया था। यह स्टोर Apple BKC (Bandra Kurla Comples) मुंबई के Jio World Drive Mall में है। वहीं, दिल्ली का स्टोर Select City Walk Mall में ओपन हुआ है। दिल्ली के एप्पल स्टोर में कुल 70 कर्मचारी, 15 भाषाओं में ग्राहकों को एप्पल के प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे, जबकि मुंबई के स्टोर में 100 कर्मचारी 20 भाषाओं में ग्राहकों को प्रोडक्ट्स के बारे में समझाएंगे। मुंबई का एप्पल स्टोर साकेत वाले स्टोर से दोगुना साइज का है। दिल्ली के एप्पल स्टोर की साइज 8,413 स्कॉयर फीट है, जबकि मुंबई वाले एप्पल स्टोर की साइज 20,000 स्कॉयर फीट है।