Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 12, 2025, 06:10 PM (IST)
iOS 16.2 Update
Apple इस दिसंबर अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 26.2 अपडेट लेकर आ रहा है। कंपनी ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है। इस अपडेट में कई नए फीचर्स मिलेंगे जो आपके फोन के इस्तेमाल को और भी आसान और मजेदार बना देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iOS 26.2 में आपको नए लॉक स्क्रीन इफेक्ट्स, स्क्रीन फ्लैश नोटिफिकेशन और बेहतर स्लीप ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। Apple हमेशा से अपने स्मार्ट और आसान डिजाइन के लिए जाना जाता है और यह अपडेट उसी को और बेहतर बनाता है। और पढें: Apple iOS 26.2: दिसंबर में आने वाला है बड़ा अपडेट, जानें टाइमलाइन, फीचर्स और सपोर्टेड डिवाइसेज
iOS 26.2 का सबसे खास फीचर है लिक्विड ग्लास स्लाइडर। पहले लॉक स्क्रीन पर लिक्विड ग्लास इफेक्ट में सिर्फ दो ऑप्शन होते थे ‘क्लियर’ और ‘टिंटेड’। अब Apple ने इसमें एक नया ओपेसिटी स्लाइडर जोड़ दिया है। इससे आप अपने लॉक स्क्रीन पर दिखाई देने वाली घड़ी को कितना साफ या धुंधला रखना चाहते हैं, यह आसानी से सेट कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि वॉलपेपर के ऊपर घड़ी साफ दिखे या फिर हल्की-सी मिस्ट वाली फील आए दोनों ही अब एक स्लाइड से पॉसिबल हैं। यह छोटा सा बदलाव आपकी iPhone लॉक स्क्रीन को और ज्यादा पर्सनल और स्टाइलिश बना देता है। और पढें: iPhone यूजर्स खुश हो जाइए, Apple ने जारी किया iOS 26.0.1 अपडेट, इन दिक्कतों को किया गया ठीक
Apple ने नोटिफिकेशन में भी एक नया बदलाव किया है। iOS 26.2 में अब आपको स्क्रीन फ्लैश नोटिफिकेशन फीचर मिलेगा। पहले जब नोटिफिकेशन आता था तो सिर्फ पीछे वाली LED लाइट ही चमकती थी। अब नोटिफिकेशन आने पर आपका पूरा फोन की स्क्रीन हल्के से चमक उठेगी। आप यह फीचर सेटिंग्स में जाकर Accessibility → Audio & Visual → Flash for Alerts में पा सकते हैं। यहां आप चुन सकते हैं कि आपको सिर्फ LED फ्लैश चाहिए, सिर्फ स्क्रीन फ्लैश या दोनों साथ। इससे कोई भी जरूरी मैसेज या अलर्ट मिस होने की संभावना कम हो जाती है चाहे फोन उल्टा पड़ा हो।
iOS 26.2 में हेल्थ और प्रोडक्टिविटी से जुड़े फीचर्स भी बेहतर किए गए हैं। अब आपका Sleep Score पहले से ज्यादा सही तरीके से मापा जाएगा। इसमें यह देखा जाएगा कि आपकी नींद कितनी अच्छी थी, आपका सोने का समय कितना नियमित है और रात में आप कितनी बार उठते हैं। Reminders ऐप में अब आप किसी भी रिमाइंडर के लिए अलार्म सेट कर सकते हैं। Apple Music में नया ऑफलाइन लिरिक्स फीचर मिलेगा, जिससे इंटरनेट न होने पर भी आप गाने के लिरिक्स पढ़ सकते हैं। Apple News में एक नया Following सेक्शन और जरूरी टॉपिक्स के लिए फास्ट ऐक्सेस बटन भी जोड़ दिए गए हैं। ये छोटे-छोटे लेकिन काम के अपडेट iPhone को और भी स्मार्ट, आसान और आपके हिसाब से पर्सनल बना देते हैं। iOS 26.2 इस महीने के आखिर तक आने की उम्मीद है। भले ही यह कोई बड़ा अपडेट नहीं है लेकिन नए लॉक स्क्रीन इफेक्ट्स, स्क्रीन फ्लैश नोटिफिकेशन, बेहतर हेल्थ ट्रैकिंग और ऑफलाइन फीचर्स की वजह से iPhone का इस्तेमाल और भी मजेदार और यूजर फ्रेंडली हो जाएगा।