Xiaomi 17 Series की लॉन्च डेट लीक, इस दिन दमदार फीचर्स के साथ देगी दस्तक!

Xiaomi 17 Series में आने वाले स्मार्टफोन Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max के स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक हो चुकी है। अब इस लाइनअप की लॉन्च डेट भी सामने आ गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 20, 2025, 03:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 17 Series इस महीने की शुरुआत से अपनी लॉन्चिंग को लेकर बनी हुई है। इस सीरीज में आने वाले स्मार्टफोन Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max से जुड़ी तमाम रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। इनसे संभावित स्पेसिफिकेशन का पता चला है। इसके साथ प्राइसिंग डिटेल सामने आ चुकी है। इस कड़ी में अब अपकमिंग सीरीज की लॉन्च डेट भी लीक हो गई है। आइए यहां जानते हैं… news और पढें: Xiaomi 17 Pro Max की कैमरा डिटेल ऑनलाइन लीक, जल्द देगा बाजार में दस्तक

इस दिन उठेगा Xiaomi 17 Series से पर्दा

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Xiaomi 17 Series को 30 सितंबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप में Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max देखने को मिलेंगे। इनके आने से ग्लोबल बाजार में कॉम्पिटिशन काफी हद तक बढ़ जाएगा। news और पढें: Xiaomi 17 Pro Max की तस्वीर ऑनलाइन लीक, रेयर डिस्प्ले के साथ लेगा एंट्री

ऐसे हो सकते हैं स्मार्टफोन्स के फीचर्स

पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो शाओमी 17 सीरीज के शाओमी 17, 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स को Leica ब्रांडेड कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा। इन तीनों स्मार्टफोन में Android 16 पर काम करने वाला HyperOS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। साथ ही, फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

इस बार शाओमी 17 प्रो मैक्स के बैक में छोटी स्क्रीन देखने को मिलेगी, लेकिन यह बेस और मिड मॉडल में नहीं दी जाएगी। इनमें अन्य फोन्स की तरह केवल बैक-पैनल ही मिलेगा। अब डिस्प्ले की बात की बात करें, तो शाओमी 17 में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जबकि शाओमी 17 प्रो व प्रो मैक्स में क्रमश: 6.8 व 6.9 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। इन तीनों डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इनको IP68 और IP69 की रेटिंग दी जाएगी।

प्रोसेसर और बैटरी

शाओमी 17 सीरीज के स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आएंगे। इनमें 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए फोन्स में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।

कितना होगा प्राइस ?

लीक और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शाओमी की यह फ्लैगशिप सीरीज है। ऐसे में माना जा सकता है कि लाइनअप के स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में होगी। ये डिवाइस ग्राहकों के लिए कई आकर्षक कलर ऑप्शन में अवेलेबल होंगे।