comscore

Xiaomi 14 Civi शानदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi 14 Civi को इंडियन मार्केट में उतार दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Leica द्वारा तैयार किया गया कैमरा सेटअप दिया गया है। इससे बाजार में Samsung और Oppo को तगड़ी टक्कर मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 12, 2024, 01:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi 14 Civi भारत में लॉन्च हो गया है
  • इस स्मार्टफोन Leica बैक्ड कैमरा सेटअप दिया गया है
  • इससे Samsung और Oppo को तगड़ी टक्कर मिलेगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi 14 Civi भारत में लॉन्च हो गया है। यह सीवी सीरीज का पहला डिवाइस है, जिसे भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन में परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए Leica बैक्ड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Qualcomm का दमदार प्रोसेसर मिलता है। यही नहीं नए हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी के साथ-साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज तक दी गई है। इससे मार्केट में पहले से मौजूद OnePlus, Samsung और Oppo के स्मार्टफोन को कड़ी चुनौती मिलेगी। news और पढें: Xiaomi 14 CIVI vs OnePlus 12R: किस फोन में है दम? जानें यहां

Xiaomi 14 Civi Specifications

Leica बैक्ड 50MP कैमरा
डुअल सेल्फी कैमरा
AMOLED डिस्प्ले
12GB रैम
256GB स्टोरेज
Snapdragon 8s Gen 3
4,700mAh बैटरी
67W फास्ट चार्जिंग news और पढें: 32MP डुअल सेल्फी कैमरे के साथ भारत आया Xiaomi 14 Civi, यहां देखें पहली झलक

शाओमी 14 सीवी लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 (Android 14) पर काम करता है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में Leica द्वारा बनाया गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 50MP का मेन सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 32MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें लाइव, नाइट और एचडीआर जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं। इसके जरिए 4के वीडियो भी रिकॉर्ड की जा सकती है।

इस नए स्मार्टफोन में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2750 x 1236 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

बैटरी और अन्य स्पेक्स

शाओमी के नए मोबाइल फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग के जरिए तेजी से चार्ज किया जा सकता है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Xiaomi 14 Civi Price in India

Xiaomi 14 Civi को 8GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश : 42,999 रुपये और 47,999 रुपये है। इस पर बैंक की ओर से 3000 रुपये की छूट और 3000 का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। इस फोन की सेल 20 जून से ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी।