comscore

Vivo Y300 5G ने दमदार फीचर्स के साथ भारत में ली एंट्री, जानें कीमत

Vivo Y300 5G से पर्दा उठ गया है। Y-सीरीज के नए स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज से लेकर 50MP तक का कैमरा दिया गया है। इसे तीन शानदार कलर में 22 नवंबर से खरीदा जा सकेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 21, 2024, 12:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y300 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन है, जिसमें AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिवाइस में 50MP कैमरे के साथ-साथ 5000mAh की बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके मार्केट में आने से शाओमी, सैमसंग, ओप्पो और रियलमी को जबरदस्त टक्कर मिलेगी। आइए जानते हैं वीवो के नए फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत… news और पढें: 8GB RAM, 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा वाले Vivo Y300 5G को 1164 रुपये देकर घर लाने का मौका, Amazon की डील

Vivo Y300 5G Specifications

Vivo Y300 5G में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा 8GB RAM, 80W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo Y300 5G पर 7000 का Discount, Flipkart पर मिल रही जबरदस्त छूट

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी ने Vivo Y300 में Aura LED लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी सेंसर के तौर पर 50MP का Sony IMX882 सेंसर और 2MP का बोकेह लेंस मिलता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए मोबाइल में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

वीवो के नए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसको IP64 की रेटिंग भी मिली है। यानी कि यह वॉटर रसिस्टेंट है। इसका वजन 190 ग्राम है।

Vivo Y300 5G Price in India

Vivo Y300 स्मार्टफोन 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में आया है। इनकी कीमत 21,999 रुपये और 23,999 रुपये रखी गई है। इसे तीन शानदार कलर ऑप्शन Titanium Silver, Phantom Purple और Emerald Green में 26 नवंबर से ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।