
Vivo X200 Ultra स्मार्टफोन फाइनली लॉन्च हो गया है। यह कंपनी की Vivo X200 सीरीज का लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो के फोन में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 200MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी 6,000mAh की है, जिसके साथ आपको 90W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Vivo X200 Ultra फोन 6.82 इंच 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में आपको 4500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 830 GPU दिया गया है। इसके साथ 16GB LPDDR5X RAM सपोर्ट मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP 1/1.28-inch Sony LYT-818 35mm का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP 14mm 1/1.28-inch Sony LYT-818 अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 200MP का 85mm Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ आपको 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163.14 x 76.76 x 8.69 और भार 229 ग्राम है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग व IP69 रेटिंग मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें 3D अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
Vivo X200 Ultra फोन को कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। कीमत की बात करें, तो कंपनी ने फोन को CNY 6,499 (लगभग 75,500 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,999 (लगभग 84,000 रुपये) है। 16GB + 1TB की कीमत CNY 7,999 (लगभग 92,000 रुपये) है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language