comscore

Vivo X200 Ultra और X200 Mini जल्द होंगे भारत में लॉन्च! जानें कितनी होगी कीमत

Vivo X200 Ultra और Vivo X200 mini स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जाना है। हाल ही में इनकी लॉन्चिंग की खबरें सामने आई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 12, 2025, 12:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo India भारत में Vivo X200 Series में दो और स्मार्टफोन Vivo X200 Ultra और X200 Mini लॉन्च करने की तैयारी में है। लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन्स की भारत में लॉन्चिंग के साथ-साथ खास फीचर्स का खुलासा भी हो गया है। बता दें कि भारत में पहले से ही सीरीज के दो अन्य स्मार्टफोन्स Vivo X200 और X200 Pro बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और प्रीमियम सेगमेंट में ये तगड़े हैंडसेट हैं। आइये, अपकमिंग फोन्स के बारे में जानते हैं। news और पढें: 5800mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Vivo X200 5G पर 5500 का भारी Discount, न गवाएं सस्ते में खरीदने का चांस

Vivo X200 Ultra और X200 Mini India Launch

BW Businessworld की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo X200 Ultra और X200 Mini स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे। बता दें कि अल्ट्रा स्मार्टफोन अभी चीन और ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च नहीं किया गया है। फोन अप्रैल में अपने होम मार्केट में पेश की जा सकती है। news और पढें: Vivo X200 5G पर 5500 रुपये का Discount, 50MP कैमरा, IP69 रेटिंग और 256GB स्टोरेज जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

हाल ही में बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में, विवो के अधिकारियों ने पारटर्नशिप को बताया कि भारत में X200 प्रो बिक चुका है।

कितनी हो सकती है स्मार्टफोन्स की कीमत?

रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन की अधिक मांग के कारण विवो इंडिया ने Vivo X200 अल्ट्रा लॉन्च करने के लिए अपने मुख्यालय को कहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीवो X200 प्रो की शुरुआती कीमत 94,999 रुपये है, जबकि X फोल्ड 3 प्रो की कीमत 1,59,999 रुपये है। रिपोर्ट में कहा गया है कि X200 अल्ट्रा को इन दोनों के बीच में पेश किया जा सकता है, जबकि Vivo X200 मिनी (71,999 रुपये) और Vivo X200 प्रो के बीच में आ सकता है।

कंपनी ने  स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में वीवो जल्द इसकी लॉन्च डेट और फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर सकता है। हालांकि, इसके लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।