
Vivo V50e स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। हाल ही में सामने आई लीक रिपोर्ट में स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल और फोटोग्राफी फीचर्स सामने आए थे। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाला कई धमाकेदार फीचर्स की जानकारी सामने आई है। फोन के चिपेसट, बैटरी और चार्जिंग के साथ-साथ ड्यूरेबिलिटी डिटेल का भी खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V50e स्मार्टफोन में डुरेबल बिल्ड के साथ वॉट और डस्ट से सेफ्टी के लिए IP68/69 रेटिंग मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन में डायमंड शील्ड ग्लास देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा, पावर के लिए यह स्मार्टफोन 5600mAh बैटरी के साथ आएगा। इस फोन में कंपनी 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देगी। वीवो के स्मार्टफोन्स पांच साल तक की स्मूद परफॉर्मेंस की गारंटी देते हैं।
पिछली रिपोर्ट से पता चला है कि V50e में OIS असिस्टेड 50MP का सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा होगा और यह 26mm, 39mm और 52mm फोकल लेंथ को सपोर्ट करेगा। यह एक फोटोग्राफी फोकस फोन होगा, इसलिए यह भारत-एक्सक्लूसिव वेडिंग पोर्ट्रेट स्टूडियो फीचर से लैस होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक वीवो के अपने इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन अप्रैल में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 30 हजार रुपये के अंदर होगी। फोन की सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी। कंपनी जल्द फोन को टीज करना शुरू कर सकती है। बता दें कि भारत में Vivo V Series के कई स्मार्टफोन्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। उन्हें काफी पसंद किया जाता है। अह देखना होगा कि Vivo V50e कैसा परफ़र्म करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language