Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 17, 2025, 12:48 PM (IST)
Vivo V50 भारत में लॉन्च हो गया है। यह V-सीरीज का नया डिवाइस है, जिसे Vivo V40 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा गया है। इस हैंडसेट में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी सुरक्षा के लिए Diamond Shield Glass लगाया गया है। यूजर्स की सुविधा के लिए फोन में एआई ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, नए फोन में Zeiss का 50MP का कैमरा मिलता है। आइए जानते हैं वीवो के नए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत… और पढें: 512GB स्टोरेज, 50MP फ्रंट कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Vivo फोन हुआ 2500 रुपये सस्ता, यहां मिल रही Diwali डील
Vivo V50 लेटेस्ट Android 15 बेस्ड Funtoch 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस मोबाइल फोम में Diamond Shield Glass प्रोटेक्शन से लैस क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसका साइज 6.77 इंच है। इसके अलावा, हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और 12GB रैम दी गई है। इसमें 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 512GB स्टोरेज वाले Vivo V50 5G पर 3900 रुपये का Discount, स्टॉक खत्म होने से पहले पाएं डील
वीवो का यह स्मार्टफोन एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लैस है। इसमें AI Transcript Assist, vivo Live Call Translation, Circle to Search और Google Gemini जैसे फीचर्स मिलते हैं।
बेहतर फोटो क्लिक करने के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन Aura Light के साथ Zeiss द्वारा तैयार किया गया डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है।
वीवो वी50 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए नए स्मार्टफोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक फंक्शन मिलता है।
कंपनी ने V-सीरीज के नए स्मार्टफोन वी50 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल को क्रमश: 36,999 रुपये व 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं। इसे आज से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से प्री-बुक किया जा सकता है।