22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V50 पावरपैक्ड फीचर्स के साथ इस दिन लेगा एंट्री, मिलेगी OPPO को जोरदार टक्कर

Vivo V50 पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। हाल ही में डिवाइस के फीचर्स का पता चला था। अब एक पोस्टर से फोन की लॉन्च डेट का हिंट मिला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 03, 2025, 09:54 AM IST

Vivo-V40e

Vivo भारत में V-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo V50 को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस डिवाइस से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। साथ ही, कीमत का भी पता चला है। अब एक नया टीजर सामने आया है। इससे लॉन्च डेट रिवील हुई है, लेकिन कंपनी की अभी तक आधिकारिक तौर पर अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है।

Vivo V50 launch date

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 1 फरवरी 2025 को Vivo V50 से जुड़ा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर 17 डेज टू गो लिखा है। इससे संकेत मिल रहा है कि डिवाइस को 18 फरवरी 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने फोन से जुड़ा टीजर जारी कर हैंडसेट के तीसरे हफ्ते में आने की बात कही थी।

ऐसे होंगे अपकमिंग फोन के फीचर्स

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग वीवो वी50 में माइक्रो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका साइज 6.67 इंच, रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिवाइस Android 15 बेस्ड फनटच ओएस 15 पर काम करेगा। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है।

फोटो क्लिक करने के लिए Vivo V50 में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जबकि रियर में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

वीवो का नया फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।

TRENDING NOW

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अभी तक वी50 की कीमत को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये से शुरू हो सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language