comscore

Vivo V40e की कीमत लॉन्च से पहले लीक, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा

Vivo V40e स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक हो गई है। फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 17, 2024, 02:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V40e स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में Vivo V40 Series लॉन्च की थी। अब कंपनी इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। लॉन्चिंग से पहले इस फोन की लीक आना शुरू हो गई है। लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इसके अलावा, रिपोर्ट्स में फोन की कीमत भी लीक हो गई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी वाला Vivo फोन हुआ 2000 रुपये सस्ता, मिल रही धमाका Deal

Vivo V40e Storage and Colour Variant

SmartPrix की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V40e स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। इसमें Monsoon Green and Royal Bronze शामिल है। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। news और पढें: AMOLED डिस्प्ले, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Vivo V40e की कीमत 2000 रुपये हुई कम, न चूकें फाडू Offer

Vivo V40e Price in India (Expected)

कीमत की बात करें तो फोन को भारतीय बाजार में 20 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लाया जा सकता है। फोन का टॉप वेरिएंट 30,000 रुपये में आ सकता है। अगर स्मार्टफोन की कीमत इतनी हुई तो इसक मुकाबला Nothing Phone (2a) से होगा।

फोन के सभी स्पेसिफिकेशन

वीवो के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। अगर ऐसा हुआ तो इस फोन की स्क्रीन का साइज Vivo V40 और Vivo V40 Pro के सामन होगा।

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।

इसके अलावा, यह फोन 5500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 114 custom skin पर रन कर सकता है। फोन में IP65 रेटिंग मिल सकती है।