comscore

Vivo T3X 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, कीमत 15000 से कम

Vivo T3X 5G फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठ गया है। Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट के जरिए फोन का लुक सामने आ गया है। साथ ही फोन की प्राइस रेंज को भी रिवील कर दिया गया है।

Published By: Manisha | Published: Apr 10, 2024, 01:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo T3X 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म
  • 15000 से कम की कीमत में होगा लॉन्च
  • फोन में मिल सकती है 6000mAh की जंबो बैटरी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo T3X 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का नया 5G स्मार्टफोन होगा। यह फोन काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लीक फीचर्स की बात करें, तो फोन 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ दस्तक देगा, जिसके साथ 44W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। फोन का डिस्प्ले 6.72 इंच का होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होने वाला है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया जाएगा। जानें भारत में कब लॉन्च होगा फोन। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

Vivo T3X 5G Launch Date

कंपनी ने Vivo India के अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Vivo T3X 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। साथ ही खरीद के लिए इसे Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च से पहले फोन की माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। news और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका


फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन के कुछ फीचर्स सामने आ चुके हैं। सिर्फ फीचर्स ही नहीं बल्कि साइट के जरिए कंफर्म कर दिया गया है कि इस Vivo T3X 5G फोन को कंपनी 15000 रुपये से कम में पेश करेगी।

Vivo T3X 5G Features

फीचर्स की बात करें, तो Vivo T3X 5G फोन में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। यह Vovi T2X में आए Mediatek Dimensity 6020 प्रोसेसर का अपग्रेड होगा। फोन Android 14 पर काम कर सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP64 रेटिंग मिलने की उम्मीद है। फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ दस्तक देगा, जिसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट ही कंफर्म की है। हालांकि, आने वाले दिनों में फोन के सभी फीचर्स को धीरे-धीरे रिवील कर दिया जाएगा।