comscore

Tecno Spark 10 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Tecno ने भारत में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टेक्नो का यह बजट स्मार्टफोन मीडियाटेक के नए 5G प्रोसेसर के साथ आता है।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 28, 2023, 03:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Spark 10 5G भारत में लॉन्च हुआ है।
  • यह फोन MediaTek के नए 5G प्रोसेसर पर काम करता है।
  • इसकी कीमत 13,000 रुपये से कम है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Spark 10 5G भारत में लॉन्च हो गया है। पिछले दिनों ही इस बजट 5G स्मार्टफोन की लाइव इमेज सामने आई थी। टेक्नो का यह सस्ता 5G स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है। ब्रांड ने पिछले सप्ताह ही Tecno Spark 10 Pro को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 32MP सेल्फी कैमरा, MediaTek Helio G88 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टेक्नो का यह स्मार्टफोन Tecno Spark 10 सीरीज का लेटेस्ट डिवाइस है, जिसे अप्रैल के पहले सप्ताह में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइए, जानते हैं Spark 10 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में… news और पढें: 5G Smartphones Under 15000: अमेजन पर तगड़ी डील, 800 रुपये से कम में घर लाएं ये 5G स्मार्टफोन

कीमत

Tecno Spark 10 5G को कंपनी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 4GB RAM + 64GB में आता है। फोन की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- मेटा ब्लू, मेटा व्हाइट और मेटा ब्लैक में लॉन्च किया गया है। इसकी पहली सेल 7 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से खरीद सकेंगे। news और पढें: Tecno Spark 10 5G का नया 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

फीचर्स

टेक्नो के इस बजट 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz तक फ्लूड मोशन टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। यह भारत में लॉन्च होने वाला संभवतः पहला स्मार्टफोन है, जो MediaTek Dimensity 6020 7nm प्रोसेसर के साथ आता है।

यह फोन 5G के 10 बैंड को सपोर्ट करता है। इसमें 4GB RAM दिया गया है, जिसके साथ 4GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर मिलता है। वहीं, इसमें 64GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

Tecno Spark 10 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 39 दिनों तक स्टैंडबाई में रह सकती है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश लाइट बैक में दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।