
Tecno Phantom X2 5G स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी भारतीय बाजार में सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन Tecno Phantom X2 Pro 5G लाने की तैयारी में है। Tecno ने प्रो मॉडल की भारत में लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर दिया है। साथ ही प्री-बुकिंग डेट और ऑफर्स का भी खुलासा किया है। प्रो मॉडल और Phantom X2 5G के कैमरा सेटअप में यूजर्स को बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। हालांकि, बाकी स्पेसिफिकेशन एक समान होंगे। उम्मीद है कि स्मार्टफोन इस महीने के अंत में भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Tecno Mobile India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके भारत में फोन की लॉन्चिंग को टीज किया है। कंपनी ने एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है। इसके अनुसार, यह ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने Tecno Phantom X2 Pro 5G की प्री बुकिंग का खुलासा भी हो गया है।
कंपनी के ट्वीट के मुताबिक, हैंडसेट 17 जनवरी से प्री-बुकिंग के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा। प्री-बुकिंग के दौरान ग्राहक 5000 रुपये डिस्काउंट के साथ 12 महीने के लिए Amazon prime मेंबरशिप और छह महीने तक नो कॉस्ट मासिक किस्त जैसे ऑफर्स का लाभ उठा पाएंगे। इसके अलावा, पहले 600 ग्राहकों को फ्री में प्रीमियम बिजनेस गिफ्ट बॉक्स भी मिलेगा।
Are you ready to experience #BeyondTheExtraOrdinary with the flagship smartphone – TECNO PHANTOM X2 Pro.
Pre-book and avail exciting offers.
Amazon offers:
• Additional ₹5,000 off on smartphone exchange
• 12 months Amazon Prime membership pic.twitter.com/lAdshWjy7q— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) January 10, 2023
Amazon पर स्मार्टफोन के लिए एक पेज लाइव कर दिया गया है। इसके अनुसार, डिवाइस में 50MP का रिट्रेक्टेबल पोट्रेट लेंस, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का लाइव एंगल लेंस मिलेगा। हैंडसेट 4nm Dimensity 9000 चिप के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। इसमें डबल कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।
स्मार्टफोन 6.8 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। हैंडसेट 17GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। Tecno Phantom X2 Pro 5G 5160mAh की बैटरी से लैस होगा। हैंडसेट 45W सुपर फास्ट चार्जर के साथ आएगा। इससे डिवाइस 20 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन Mars Orange और Stardust Grey में आएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language