
Tecno Camon 20 स्मार्टफोन सीरीज पर काम चल रहा है। इस लाइनअप को Camon 19 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है। हाल ही में अपकमिंग सीरीज को गूगल प्ले-कंसोल प्लेटफॉर्म पर देखा गया था। अब कंपनी ने Camon 20 सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है, लेकिन ऑफिशियल लॉन्च डेट, फीचर या फिर कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
टेक्नो द्वारा जारी किए गए टीजर में डिवाइस के फ्रंट को देखा जा सकता है और उसपर 20 लिखा है। इससे संकेत मिल रहा है कि Camon 20 सीरीज मई में ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले सकती है। यह जानकारी टिप्सटर पारस गुगलानी ने साझा की है।
Tecno Camon 20 series coming this may! Officially teased…. pic.twitter.com/YvdL4c0bwO
— Paras Guglani (@passionategeekz) April 25, 2023
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Tecno Camon 20 लाइनअप में Camon 20 और Camon 20 Pro को शामिल किया जा सकता है। सबसे पहले Camon 20 की बात करें, तो इसमें यूजर्स को एचडी डिस्प्ले के साथ-साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32MP का सेल्फी कैमरा, MediaTek Helio G96 चिपसेट और पावरफुल बैटरी मिल सकती है।
अब प्रो मॉडल पर आएं, तो इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा, मोबाइल में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, ये दोनों मोबाइल फोन Android 13 पर काम करेंगे।
आपको बता दें कि कंपनी ने फरवरी में Tecno Pop 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह डिवाइस Android 12 ओएस पर काम करता है। इसमें 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले है। पावर के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Helio A22 चिपसेट, 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए Tecno Pop 7 Pro में 13MP कैमरा के साथ QVGA डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इस डिवाइस की कीमत NGR 64,000 (लगभग 11,477 रुपये) रखी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language