22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tecno Camon 20, Camon 20 Pro जल्द होंगे लॉन्च, Google Play Console पर हुए लिस्ट

Tecno Camon 20 Series को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में दो फोन Camon 20 और Camon 20 Pro आ सकते हैं, जिन्हें Google Play Console पर देखा गया है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 10, 2023, 10:17 AM IST

Tecno-Camon-20
Viral image on Twitter

Story Highlights

  • Tecno Camon 20 Series जल्द लॉन्च होगी।
  • इस सीरीज में दो डिवाइसेज पेश किए जा सकते हैं।
  • इन दोनों डिवाइसेज को Google Play Console पर लिस्ट किया गया है।

Tecno Camon 19 Series के बाद ब्रांड अब इसकी अगली सीरीज की तैयारी कर रही है। कंपनी इस सप्ताह भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold इस सप्ताह लॉन्च कर सकती है। Tecno Camon 20 सीरीज में Camon 20 और Camon 20 Pro दो डिवाइसेज आ सकते हैं। इन दोनों डिवाइसेज को Google Play Console पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स लीक हुए हैं। आइए, जानते हैं टेक्नो के इस अपकमिंग सीरीज के बारे में…

Google Play Console पर Tecno Camon 20 Series के दो मॉडल्स लिस्ट हुए हैं, जिनमें एक का मॉडल नंबर TECNO-CK6n है, जबकि दूसरे डिवाइस का मॉडल नंबर TECNO-CK7n है। ये दोनों डिवाइसेज सेंटर अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएंगे, जिसका रेजलूशन FHD+ यानी 2400 x 1080 पिक्सल है। ये दोनों डिवाइसेज 480 DPI स्क्रीन डेंसिटी को सपोर्ट करेंगे। लिस्टिंग के मुताबिक, ये फोन 8GB RAM और लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएंगे।

मिलेंगे ये फीचर्स

Tecno Camon 20 Series के डिवाइसेज पिछली सीरीज के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आएंगे। इन दोनों डिवाइसेज के डिस्प्ले भी एक जैसे होंगे। हालांकि, फोन के कुछ हार्डवेयरर फीचर्स और कैमरा सेंसर अलग-अलग होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, Camon 20 में एंट्री लेवल MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, Camon 20 Pro में MediaTek का बेहतर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Tecno Camon 20 Pro, जिसका मॉडल नंबर TECNO-CK6n है में Helio G99 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस प्रोसेसर को मीडियाटेक ने हाल ही में लॉन्च किया है। यह एक 6nm प्रोसेसर है, जिसे कुछ डिवाइसेज में इस्तेमाल किया गया है। इस सीरीज के ये दोनों फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के आ सकते हैं। फोन के कैमरा सेंसर्स के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। इन दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी और USB Type C चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

Camon 19 Series की तरह ही ये दोनों फोन भी 15,000 रुपये की प्राइस रेंज में आ सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से Tecno के इन दोनों अपकमिंग डिवाइसेज के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language