
Sony जल्द ग्लोबल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Sony Xperia 1 VII लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। अब फोन की इमेज लीक हुई है। इनमें फोन का फर्स्ट लुक देखा जा सकता है। साथ ही, कलर ऑप्शन का भी पता चला है। आइए जानते हैं…
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया कि Sony Xperia 1 VII की फोटो Taiwan National Communications Commission (NCC) वेबसाइट पर लिस्ट है। इन फोटो को देखने से पता चलता है कि डिवाइस ब्लैक, नेवी ग्रीन और पर्पल कलर में अवेलेबल होगा। इसका डिजाइन पुराने वेरिएंट से मिलता-जुलता है।
अपकमिंग डिवाइस के बैक-पैनल में तीन कैमरा लेंस दिए गए हैं। इनका कैमरा बंप पहले की तुलना में अब ज्यादा बाहर निकला हुआ है। इसके माइक्रोफोन को भी इस बार ईयरफोन जैक के पास प्लेस किया गया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सोनी का अपकमिंग स्मार्टफोन 165mm लंबा और 74mm चौड़ा हो सकता है। इसके अलावा, किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
पुरानी लीक्स की मानें, तो सोनी एक्सपीरिया 1 VII फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। पावर के लिए मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 12 जीबी रैम मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा।
टेक ब्रांड सोनी ने अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन अब तक सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सोनी के नए फोन को जून की शुरुआत या मिड में उतारा जाएगा, जहां इसका मुकाबला शाओमी, वीवो और रियलमी जैसे ब्रांड से होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language