comscore

Sony Xperia 1 VII की फोटो लीक, डिजाइन के साथ कलर ऑप्शन हुए रिवील

Sony Xperia 1 VII की इमेज ऑनलाइन लीक हो गई है। इन लीक तस्वीरों में फोन को देखा जा सकता है। इसके अलावा, फोटोज से कलर वेरिएंट का भी पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 29, 2025, 11:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Sony जल्द ग्लोबल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Sony Xperia 1 VII लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। अब फोन की इमेज लीक हुई है। इनमें फोन का फर्स्ट लुक देखा जा सकता है। साथ ही, कलर ऑप्शन का भी पता चला है। आइए जानते हैं… news और पढें: Sony जल्द लॉन्च करेगा WF-1000XM6 Earbuds में ये शानदार कलर, लीक में हुआ खुलासा

तीन कलर में मिलेगा फोन

गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया कि Sony Xperia 1 VII की फोटो Taiwan National Communications Commission (NCC) वेबसाइट पर लिस्ट है। इन फोटो को देखने से पता चलता है कि डिवाइस ब्लैक, नेवी ग्रीन और पर्पल कलर में अवेलेबल होगा। इसका डिजाइन पुराने वेरिएंट से मिलता-जुलता है। news और पढें: Sony ने लॉन्च किए अनोखे LinkBuds Clip, मिलेगा ओपन-ईयर डिजाइन, इतनी है कीमत

अपकमिंग डिवाइस के बैक-पैनल में तीन कैमरा लेंस दिए गए हैं। इनका कैमरा बंप पहले की तुलना में अब ज्यादा बाहर निकला हुआ है। इसके माइक्रोफोन को भी इस बार ईयरफोन जैक के पास प्लेस किया गया है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सोनी का अपकमिंग स्मार्टफोन 165mm लंबा और 74mm चौड़ा हो सकता है। इसके अलावा, किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Amazon Great Republic Day Sale: Sony-JBL जैसे ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी छूट, ईयरबड्स पर भी गजब ऑफर

संभावित स्पेसिफिकेशन

पुरानी लीक्स की मानें, तो सोनी एक्सपीरिया 1 VII फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। पावर के लिए मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 12 जीबी रैम मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

कब हो सकता है लॉन्च

टेक ब्रांड सोनी ने अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन अब तक सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सोनी के नए फोन को जून की शुरुआत या मिड में उतारा जाएगा, जहां इसका मुकाबला शाओमी, वीवो और रियलमी जैसे ब्रांड से होगा।