11 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple ने शुरू की सेकेंड हैंड iPhone 13 की बिक्री, कम दाम में भी मिलेगी 1 साल की वारंटी

Apple iPhone 13 सीरीज की बिक्री Second Hand Smartphone या कहें कि Refurbished Segment में शुरू हो चुकी है। ये न सिर्फ ब्रांड न्यू से सस्ते हैं बल्कि इनमें वारंटी भी मिलती है। ऑफिशियल वेबसाइट्स पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इन रिफर्बिश्ड iPhone 13 पर 1 साल की वारंटी मिलेगी।

Published By: Rohit Kumar

Published: Mar 14, 2023, 11:57 AM IST

iPhone 13 (3)

Story Highlights

  • Apple ने शुरू की Refurbished iPhone 13 सीरीज की बिक्री।
  • ब्रांड की तुलना में कम दाम में बेचे जा रहे हैं ये Apple के हैंडसेट।
  • iPhone 15 सीरीज को इस साल के सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

Apple ने बीते साल सितंबर में iPhone 14 लाइनअप को लॉन्च किया है और इसकी लॉन्चिंग के साथ ही iPhone 13 सीरीज के हैंडसेट की कीमत में कटौती की थी, जिसके बाद इसके दाम काफी कम हुए हैं। लेकिन अब कंपनी की तरफ से इस लाइनअप को रिफर्बिश्ड, जो एक सेकेंड हैंड स्मार्टफोन का एक टाइप है, उसे सेल करना शुरू कर दिया है। इसकी बिक्री भी ऑनलाइन की जा रही है।

Apple की तरफ से Refurbished iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की बिक्री ऑनलाइन की जा रही है। यह बिक्री अभी सिर्फ अमेरिका में की जा रही है। इन रिफर्बिश्ड हैंडसेट पर काफी ज्यादा डिस्काउंट दिया जाता है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 619 अमेरिकी डॉलर है. वहीं प्रो मॉडल की कीमत 759 अमेरिकी डॉलर और प्रो मैक्स मॉडल की कीमत 849 अमेरिकी डॉलर रखी है। ऑफिशियल वेबसाइट्स पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इन रिफर्बिश्ड iPhone 13 पर 1 साल की वारंटी मिलेगी।

सितंबर 2021 में लॉन्च हुई थी iPhone 13 सीरीज

Apple ने साल 2021 में iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया था और इस सीरीज को पहली रिफर्बिश्ड सेगमेंट में कंपनी की तरफ से बेचना शुरू किया है। हालांकि यूरोपीय बाजार में रिफर्बिश्ड सेगमेंट में इस सीरीज की बिक्री इस साल की शुरुआत में ही चुकी है।

Apple इस साल लॉन्च करेगा iPhone 15 सीरीज

Apple इस साल अपनी iPhone 15 सीरीज से पर्दा उठाने जा रही है। इस सीरीज में भी बीते साल की तरह चार हैंडसेट को पेश किया जा सकता है और सभी हैंडसेट में Apple dynamic island नॉच का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कई नए जेस्चर और फीचर्स के साथ आती है।

TRENDING NOW

इस साल कंपनी लेटेस्ट बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा कई अच्छे फीचर्स और Type C USB Port का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी की साइड से इस पर आधिकारिक तौर पर मुहर नहीं लगाई गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language