Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 14, 2023, 11:57 AM (IST)
Apple ने बीते साल सितंबर में iPhone 14 लाइनअप को लॉन्च किया है और इसकी लॉन्चिंग के साथ ही iPhone 13 सीरीज के हैंडसेट की कीमत में कटौती की थी, जिसके बाद इसके दाम काफी कम हुए हैं। लेकिन अब कंपनी की तरफ से इस लाइनअप को रिफर्बिश्ड, जो एक सेकेंड हैंड स्मार्टफोन का एक टाइप है, उसे सेल करना शुरू कर दिया है। इसकी बिक्री भी ऑनलाइन की जा रही है।
Apple की तरफ से Refurbished iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की बिक्री ऑनलाइन की जा रही है। यह बिक्री अभी सिर्फ अमेरिका में की जा रही है। इन रिफर्बिश्ड हैंडसेट पर काफी ज्यादा डिस्काउंट दिया जाता है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 619 अमेरिकी डॉलर है. वहीं प्रो मॉडल की कीमत 759 अमेरिकी डॉलर और प्रो मैक्स मॉडल की कीमत 849 अमेरिकी डॉलर रखी है। ऑफिशियल वेबसाइट्स पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इन रिफर्बिश्ड iPhone 13 पर 1 साल की वारंटी मिलेगी।
Apple ने साल 2021 में iPhone 13 सीरीज को लॉन्च किया था और इस सीरीज को पहली रिफर्बिश्ड सेगमेंट में कंपनी की तरफ से बेचना शुरू किया है। हालांकि यूरोपीय बाजार में रिफर्बिश्ड सेगमेंट में इस सीरीज की बिक्री इस साल की शुरुआत में ही चुकी है।
Apple इस साल अपनी iPhone 15 सीरीज से पर्दा उठाने जा रही है। इस सीरीज में भी बीते साल की तरह चार हैंडसेट को पेश किया जा सकता है और सभी हैंडसेट में Apple dynamic island नॉच का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कई नए जेस्चर और फीचर्स के साथ आती है।
इस साल कंपनी लेटेस्ट बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा कई अच्छे फीचर्स और Type C USB Port का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी की साइड से इस पर आधिकारिक तौर पर मुहर नहीं लगाई गई है।