
Samsung के अपकमिंग फोल्ड स्मार्टफोन को लेकर नई जानकारी सामने आई है। दरअसल, सैमसंग इस साल Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 फोन लॉन्च करेंगे, लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। फोल्ड 5 स्मार्टफोन में फोल्ड 4 की तुलना में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। इस हैंडसेट को लेकर नया लीक्स सामने आया है।
लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 5 में लेटेस्ट वॉटरड्रॉप हिंज डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो पुराने हैंडसेट की तुलना में अलग होगा। साथ ही इस बार अच्छा कैमरा सेटअप है और अपडेट हार्डवेयर देखने को मिलेगा। आइए Samsung Galaxy Z Fold 5 के स्पेसिफिकेशन, फीर्स और अन्य लीक्स खूबियों के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 5 एक प्रीमियम फोल्ड फोन है। यह हैंडसेट जुलाई में दस्तक दे सकता है, हालांकि अभी तक कंपनी ने लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। इस हैंडसेट में न्यू वॉटरड्रॉप हिंज का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इस साल पहली बार लॉन्च होगा। न्यू डिजाइन की मदद से फोन के फोल्ड होने पर आने वाले गैप को कम किया जा सकेगा।
न्यू हिंज का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन जून की शुरुआत में किया जाएगा, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जुलाई के अंत तक फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर सकती है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 में संभवतः 7.6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। दोनों ही डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट्स इस्तेमाल किया जा सकता है। मौजूदा फोल्ड 4 तुलना में लेटेस्ट मॉडल में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस साल स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 का इस्तेमाल किया है।
सैमसंग के इस हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.36GHz की होगी। इसको गीकबेंच द्वारा कंफर्म किया जु चाका है। इस हैंडसेट में 12Gb Ram देखने को मिलेगी। इसमें 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
सैमसंग के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का होगा। इसमें तीसरा कैमरा 10MP का टेलीफोटो कैमरा होगा। इसमें 4400mAh की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language