03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की लॉन्च डेट आई सामने, इस साल जल्द हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 की लॉन्ट डेट का खुलासा हो गया है। इस बार ब्रांड Fold 5 और Z Flip 5 में न्यू डिजाइन के हिंज का इस्तेमाल कर सकती है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 21, 2023, 08:41 AM IST

Samsung Galaxy Z Fold 5
सांकेतिक फोटो। (Image: samsung.com)

Story Highlights

  • Samsung Galaxy Z Fold 5 and Z Flip 5 में नया हिंज दिया जा सकता है।
  • सैमसंग के इन स्मार्टफोन का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन जून में शुरू हो सकता है।
  • इन दोनों हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर बड़ा खुलासा हो गया है। अब इन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग टाइम लाइन सामने आ गई है। इसे इस साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है, जो बीते साल की लॉन्चिंग की तुलना में थोड़ी पहले हो सकती है। रिपोर्ट्स में उम्मीद जताई है कि सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन जून में दस्तक दे सकते हैं।

IT Home द्वारा शेयर की गई रिपोर्ट में इन दोनों स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की कोई डेट मेंशन नहीं की है। इन स्मार्टफोन का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन जून के शुरुआती दिनों में शुरू हो जाएगा, जबकि Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 का प्रोडक्शन बीते साल जून के आखिर में शुरू किया था।

सैमसंग इस साल इस्तेमाल करेगा न्यू हिंज

सैमसंग इस साल लॉन्च होने वाले लेटेस्ट फोल्ड स्मार्टफोन में न्यू हिंज डिजाइन का इस्तेमाल करेगा। इससे पहले हम जानकारी दे चुके हैं कि इस साल कंपनी न्यू वॉटरड्रॉप हिंज डिजाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो बीते साल पेश किये जा चुके अंग्रेजी के U डिजाइन वाले हिंज से अलग होंगे। लेटेस्ट हिंजी में फोल्ड स्क्रीन का गैप कम करने की कोशिश की है।

स्पेसिफिकेशन पहले हो चुके हैं लीक्स

सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर पहले भी काफी जानकारी सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं ये दोनों स्मार्टफोन गीकबेंच लिस्टिंग पर भी स्पॉट किए जा चुके हैं। ऐसे में पता चलता है कि इन दोनों हैंडसेट में कस्टम Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही फोल्ड 5 में अधिकतम 12 जीबी रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है और फ्लिप 5 में अधिकतम 8GB Ram दी जा सकती है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy Z Fold 5 के संभावित स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में अंदर की तरफ 7.6 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें 2K (2 हजार ) रेजोल्यूशन मिलेगा। कवर डिस्प्ले 6.2 इंच की होगी, जिसमें एक पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसेमं 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 10-10 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर मिलेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language