Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 03, 2024, 04:54 PM (IST)
Samsung Galaxy A06 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 4GB RAM व 128GB तक की स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता व स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Quad Curved AMOLED डिस्प्ले वाले Vivo T4 Ultra 5G पर हजारों रुपये का Discount, यहां से सस्ते में लाएं घर
कीमत की बात करें, तो Samsung Galaxy A06 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन के 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में लाइट ब्लू. ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: Samsung Galaxy S26 Series की लॉन्च डेट हुई लीक, जानें कब आएगा S26, S26 Plus और Ultra?
-6.7 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले
-MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
-4GB RAM व 64GB और 128GB स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Samsung Galaxy A06 फोन में 6.7 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इसके अलावा, फोन फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 4GB RAM व 64GB और 128GB स्टोरेज शामिल हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ऑडियो के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा।