comscore

Redmi Note 15 5G फोन 108MP कैमरा के साथ देगा दस्तक, लॉन्च से पहले फीचर्स कंफर्म

Redmi Note 15 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। Amazon पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। अमेजन के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं।

Published By: Manisha | Published: Dec 16, 2025, 06:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi Note 15 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो चुकी है। अमेजन के लिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले ही कंफर्म हो गए हैं। कंपनी इस फोन के साथ Redmi Note 15 5G 108 MasterPixel Edition भी लेकर आने वाली है। यह फोन अगले महीने भारत में लॉन्च होगा। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Redmi Note 15, Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ लॉन्च, जानें फीचर्स

Redmi Note 15 5G Specifications

Amazon पर Redmi Note 15 5G फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। जैसे कि हमने बताया लॉन्च से पहले फोन के फीचर्स अमेजन पर लिस्ट हो चुके हैं। रेडमी नोट 15 5जी फोन भारत में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ फोन में 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मिल सकती है। फोन की बैटरी 5,520mAh की होगी, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 1.6 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा। इसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। वहीं, 18W वायरलेस चार्जिंग फोन के साथ प्राप्त होगी। news और पढें: Redmi Note 15 लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Redmi Note 14 5G, इतनी गिरी कीमत


Redmi Note 15 5G Specs

आपको बता दें, भारत से पहले Redmi Note 15 5G फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए मॉडल में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलत है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, डिस्प्ले में 3200 Nits तक की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। साथ ही फोन Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP65 रेटिंग मिलती है।