
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 01, 2025, 02:02 PM (IST)
Realme Narzo 80 सीरीज की इंडिया लॉन्च फाइनली कंफर्म हो गई है। कंपनी इस सीरीज के तहत Realme Narzo 80 Pro और Realme Narzo 80x दो फोन लेकर आने वाली है। इन दोनों ही फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है। माइक्रोसाइट के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं। ये दोनों ही फोन 6000mAh बैटरी के साथ आ रहे हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट
कंपनी ने Realme Narzo India के ऑफिशियल X हैंडल पर Realme Narzo 80 Pro और Realme Narzo 80x फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। ये दोनों ही फोन भारत में 9 अप्रैल दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल
#ReadyToWin? Then gear up for the fastest gameplay ever! 💥
और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
Game at peak performance with the #realmeNARZO80Pro5G & #realmeNARZO80x5G – featuring segment-leading power, seamless frame rates, and ultra-responsive controls.
Live & launching on Amazon Live, 9th April, 12 PM! 🔗… pic.twitter.com/emVa3Vvcgu
— realme narzo India (@realmenarzoIN) April 1, 2025
Realme Narzo 80 Pro 5G फोन की बात करें, तो इसे कंपनी 20 हजार से कम की कीमत में पेश करेगी। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन Mediatek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 4500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मौजूद होगी। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Realme Narzo 80x 5G की बात करें, तो इस फोन को कंपनी 13 हजार रुपये से कम की कीमत में पेश करेगी। यह स्टूडेंट्स के बीच बेस्ट गेमिंग फोन होने वाला है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 6400 5G प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 4500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मौजूद होगी। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।