16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Narzo 70 Turbo 5G भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे दमदार फीचर

Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन 10 मिनट चार्ज पर 1 घंटे का गेमिंग टाइम ऑफर करता है। इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 09, 2024, 12:02 PM IST

Realme Narzo 70 Turbo 5G (1)

Realme Narzo 70 Turbo 5G भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस फोन में Dimensity प्रोसेसर दिया गया है। फोन के साथ कंपनी ने Realme Buds N1 TWS भी लॉन्च की जाएगी। इस फोन में Vapor Cooling System भी मिल रहा है। इसके जरिए एक घंटे गेम खेलने पर भी फोन हीट नहीं करेगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल रहा है। फोन तगड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आया है। इस स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानते है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G Price in India

स्मार्टफोन की सेल Amazon पर 16 सितंबर  को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। दिवाली ऑफर के तहत Realme Narzo 70 Turbo 5G को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन के 8GB RAM और 128GB वेरिएंट वाले फोन को 17,999 रुपये में लाया गया है। 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 20,999 रुपये में आया है।

पहली सेल में फोन पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा।  फोन को तीन कलर ऑप्शन Turbo Purple, Turbo Green और Turbo Yellow में लाया गया है। फोन में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G Features

फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसे 10 मिनट चार्ज करने पर 1.7 घंटे गेम खेल सकते हैं। इस 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 5G प्रोसेसर मिल रहा है। इसकी मोटाई 7.6mm और वजन 185 ग्राम है।

TRENDING NOW

फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का पोट्रेट लेंस मिलता है। फोन के फ्रंट में कंपनी ने 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग वाले 5000mAh बैटरी से लैस है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language