comscore

Realme NARZO 70 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 15000 से कम होगा दाम

Realme NARZO 70 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी ने इससे पहले मार्केट में Realme NARZO 70 Pro 5G फोन लॉन्च किया था। अब बजट रेंज के अंदर दो अन्य फोन मार्केट में लेकर आए जा रहे हैं। फोन की प्राइस रेंज व फीचर्स हुए रिवील।

Published By: Manisha | Published: Apr 22, 2024, 07:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme NARZO 70 Pro 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म
  • Realme NARZO 70x 5G भी इस दिन भारत में देगा दस्तक
  • दोनों फोन की कीमत हुई रिवील
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme NARZO 70 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन और Realme NARZO 70x 5G के साथ भारत में दस्तक देगा। ये दोनों फोन कंपनी की Realme NARZO 70 सीरीज के लेटेस्ट एडिशन होने वाले हैं। इससे पहले इस सीरीज में कंपनी ने Realme NARZO 70 Pro 5G फोन लॉन्च किया गया था। कंपनी ने स्मार्टफोन लॉन्च से पहले फोन के फीचर्स और प्राइस रेंज की डिटेल्स भी रिवील कर दी है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी नार्जो 70 5जी फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, रियलमी नार्जो 70एक्स 5जी फोन 5000mAh की बैटरी की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: 6000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ Realme Narzo 80 Pro 5G भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look

Realme NARZO 70 5G India launch date

कंपनी ने Realme India की ऑफिशियल साइट पर Realme NARZO 70 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 24 अप्रैल को लॉन्च होगा। इससे पहले कंपनी ने Realme NARZO 70x 5G फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठाया था। कंपनी ने दोनों फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट, प्राइस रेंज और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स रिवील कर दी गई है। news और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Realme Narzo 70x 5G को 500 से कम में लाएं घर, गजब है Offer

साइट के मुताबिक, Realme NARZO 70 5G फोन की कीमत 15000 रुपये से कम की होगी। वहीं, दूसरी ओर Realme NARZO 70x 5G फोन की कीमत 12000 रुपये से कम की होगी।

Realme NARZO 70 5G: Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Realme NARZO 70 5G फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा।

Realme NARZO 70X 5G: Specifications

रियलमी नार्जो 70 एक्स 5जी फोन के फीचर्स की बात करें,तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Realme NARZO 70 Pro 5G

Realme NARZO 70 Pro 5G फोन को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। यह दाम फोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल का है। इस फोन में HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।