
Realme GT Neo 6 Series को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी की इस सीरीज का रेंडर पिछले दिनों लीक हुआ था। अब इस सीरीज के फीचर्स भी सामने आए हैं। रियलमी की यह अपकमिंग मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ आएगी। यह साल के शुरुआत में लॉन्च हुए Realme GT Neo 5 की अपग्रेड सीरीज हो सकती है। यह फोन चीन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ लॉन्च हुआ था। इसके अलावा कंपनी ग्लोबल मार्केट में Realme GT 3 सीरीज को भी पेश करने की तैयारी में है।
एक टिप्सटर ने रियलमी की इस सीरीज के प्रोसेसर, बैटरी और स्टोरेज आदि की डिटेल्स शेयर की है। टिप्स्टर Alex ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस सीरीज के दोनों मॉडल्स- GT Neo 6 और GT Neo 6 Pro की जानकारी ट्वीट की है। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिल सकता है, जबकि इसके प्रो मॉडल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है।
इसके अलावा टिप्सटर ने यह भी बताया कि रियलमी की अपकमिंग सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में 5000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं, इसके प्रो मॉडल में 4,600mAh बैटरी और 240W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। GT Neo 6 में 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके प्रो मॉडल में 24GB RAM और 1TB तक स्टोरेज मिलेगा।
Realme GT Neo6 series will come with two versions: the standard version powered by Dimensity 9200+ , and the Pro version powered by Snapdragon 8 Gen 2 .
realme GT Neo6
– Dimensity 9200+
– 100W+5000mAh
– 16GB+1TBrealme GT Neo6 Pro
– Snapdragon 8Gen2
– 240W+4600mAh
– 24GB+1TB— Alex (@AlexTechetc) July 4, 2023
पिछले दिनों सामने आए रेंडर के मुताबिक, यह सीरीज डुअल टोन बैक पैनल के साथ आएगा, जिसके बैक में बड़ा रेक्टेंगुलर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें तीन कैमरे और LED फ्लैश मिलेंगे। रियलमी GT Neo 6 में 1.5K रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 50MP का OIS इनेबल्ड प्राइमरी मेन कैमरा मिल सकता है।
रियलमी ने नई Narzo सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। यह सीरीज 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आती है। रियलमी की इस सीरीज में 16GB तक RAM और 256GB स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। यह सीरीज Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करती है।
इस सीरीज में 100MP तक का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में 2MP का पोट्रेट कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। इस स्मार्टफोन सीरीज की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language