06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme के झटपट चार्ज होने वाले फोन की फोटो हुई लाइव, नजर आया धांसू कैमरा सेटअप

Realme GT Neo 5 में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट, 16 GB RAM और 512 GB की स्टोरेज मिलती है। 4,600mAh की बैटरी वाले वेरिएंट में 240W का फास्ट चार्जर मिलेगा, जो मोबाइल को झटपट चार्ज करेगा।

Published By: Avanish Upadhyay

Published: Jan 10, 2023, 01:34 PM IST

Realme-10-Pro-5G-2

Realme एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Realme GT Neo 5 होगा। यह मोबाइल अगले महीने लॉन्च होगा, लेकिन उससे पहले इस मोबाइल को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर इस मोबाइल की लाइव फोटो सामने आ गई है। लीक फोटो में स्मार्टफोन का बैक पैनल नजर आ रहा है। इस फोन में 240W का फास्ट चार्जर मिलेगा, जो मोबाइल को झटपट चार्ज कर देगा।

Realme GT Neo 5 के बैक पैनल पर दो कैमरा कटआउट दिखाए गए हैं, जिसमें ऊपर वाले सर्कल में प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जबकि नीचे के कैमरे में डुअल लेंस नजर आएंगे। इसमें साइड पर एक LED फ्लैश लाइट मिलेगी। इससे पहले यह फोन  TENAA certification platform पर नजर आ चुका है।

Realme GT Neo 5 दो मॉडल में होगा लॉन्च

Realme GT Neo 5 का यह स्मार्टफोन दो मॉडल में दस्तक दे सकता है, जिनके मॉडल नंबर RMX3706 और RMX3708 होंगे। इनमें 150W और 240W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा। TENAA वेबसाइट्स पर शेयर किए गए इमेज से पता चलता है कि इन दोनों मॉडल का बैक पैनल थोड़ा अलग-अलग हो सकता है।

Realme GT Neo 5 का बैक पैनल और कैमरा लेंस

लीक्स फोटो से पता चलता है कि रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का बैक पैनल पॉलिकार्बोनेट से तैयार किया जाएगा। इसमें ऊपरी हिस्सा ग्लॉसी होगा। इसमें दो कैमरा रिंग और ऊपर वाले में 50MP का कैमरा सेटअप है, जो Sony IMX890 का प्राइमरी कैमरा और OIS का सपोर्ट दिया है। सेकेंडरी कैमरा 8 megapixel का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 2megapixel का है।

Realme GT Neo 5 के स्पेसिफिकेशन

Realme के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में फ्रंट साइड पर 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1.5K (1.5 हजार रेजोल्यूशन) और 144Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा।

TRENDING NOW

Realme GT Neo 5 का संभावित प्रोसेसर

Realme GT Neo 5 में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 16 GB की LPDDR5 RAM और 512 GB की स्टोरेज मिलती है। 4,600mAh की बैटरी वाले वेरिएंट में 240W का फास्ट चार्जर मिलेगा, जो मोबाइल को झटपट चार्ज करने में मदद करेगा। वहीं, 5,000mAh की बैटरी वाले वेरिएंट में 150W रैपिड चार्जर मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Avanish Upadhyay

Select Language