01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme GT 3 240W: 28 तारीख की लॉन्चिंग से पहले मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानें डिटेल्स

इस मोबाइल में क्वालकॉम के Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। बताते चलें कि Realme GT 3 240W मोबाइल चीन में लॉन्च हो चुके Realme GT Neo 5 240W का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 24, 2023, 01:20 PM IST

Realme GT 3 240W

Story Highlights

  • Realme GT 3 240W में झटपट चार्ज हो जाएगा मोबाइल।
  • रियलमी के इस फोन में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा।
  • 28 फरवरी को होगा लॉन्च और ऑफिशियल होंगे फीचर्स।

Realme इस महीने आयोजित होने वाले Mobile World Congress 2023 के दौरान अपना एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। 28 फरवरी को ग्लोबल लॉन्चिंग के दौरान Realme GT 3 240W को लॉन्च किया जाएगा। यह एक फास्ट चार्जिंग वाला फोन है और चंद मिनट में मोबाइल को फुल चार्ज करने की काबिलियत रखता है।

Android Mobile को हाल ही में गीकबेंच पर स्पॉट किया है और उससे मोबाइल के स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। अभी तक सिर्फ चार्जिंग कैपिसिटी की जानकारी दी गई है।

Realme RMX3709 मॉडल नंबर आया सामने

स्कोरिंग साइट गीकबेंच पर Realme RMX3709 मॉडल नंबर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन को सिंगल कोर पर 1265 का स्कोर मिलता है, जबकि मल्टीकोर पर 3885 का स्कोर मिला है। इससे पहले इस मोबाइल को इंडोनेशिया के TKDN, यूरोप के EEC, और Bluetooth SIG पर स्पॉट किया जा सकता है।

क्वालकॉम का चिपसेट मिलेगा

गीकबेंच लिस्टिंग पर जाते हैं और उससे पता चलता है कि रियलमी ने Qualcomm चिपसेट के साथ 3.00GHz का इस्तेमाल किया गया है। एक रिपोर्ट में दावा किया है कि रियलमी के इस मोबाइल में क्वालकॉम के Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। बताते चलें कि Realme GT 3 240W मोबाइल चीन में लॉन्च हो चुके Realme GT Neo 5 240W का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

TRENDING NOW

Android 13 समेत कई धांसू फीचर्स नजर आएंगे

गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि यह डिवाइस 16 GB RAM और Android 13 OS. पर काम करेगा। चीन लॉन्च हो टुके नियो 5 240W में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट्स, LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज फॉर्मेट और 4600 mAh की बैटरी मिलेगी। यह फोन Android 13 OS के साथ Realme UI 4.0 पर काम करेगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है और ग्लोबल मार्केट में यह पहले किन देशों में लॉन्च होगा और भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगा, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language