Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 24, 2023, 01:20 PM (IST)
Realme इस महीने आयोजित होने वाले Mobile World Congress 2023 के दौरान अपना एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। 28 फरवरी को ग्लोबल लॉन्चिंग के दौरान Realme GT 3 240W को लॉन्च किया जाएगा। यह एक फास्ट चार्जिंग वाला फोन है और चंद मिनट में मोबाइल को फुल चार्ज करने की काबिलियत रखता है। और पढें: Realme उड़ाएगी गर्दा, ला रही 8000mAh दमदार बैटरी फोन! Vivo-OPPO के छूटेंगे पसीने
Android Mobile को हाल ही में गीकबेंच पर स्पॉट किया है और उससे मोबाइल के स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। अभी तक सिर्फ चार्जिंग कैपिसिटी की जानकारी दी गई है। और पढें: फोन में सीक्रेट ऐप कैसे करें हाइड? किसी को नहीं चलेगा पता
स्कोरिंग साइट गीकबेंच पर Realme RMX3709 मॉडल नंबर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन को सिंगल कोर पर 1265 का स्कोर मिलता है, जबकि मल्टीकोर पर 3885 का स्कोर मिला है। इससे पहले इस मोबाइल को इंडोनेशिया के TKDN, यूरोप के EEC, और Bluetooth SIG पर स्पॉट किया जा सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग पर जाते हैं और उससे पता चलता है कि रियलमी ने Qualcomm चिपसेट के साथ 3.00GHz का इस्तेमाल किया गया है। एक रिपोर्ट में दावा किया है कि रियलमी के इस मोबाइल में क्वालकॉम के Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। बताते चलें कि Realme GT 3 240W मोबाइल चीन में लॉन्च हो चुके Realme GT Neo 5 240W का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि यह डिवाइस 16 GB RAM और Android 13 OS. पर काम करेगा। चीन लॉन्च हो टुके नियो 5 240W में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट्स, LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज फॉर्मेट और 4600 mAh की बैटरी मिलेगी। यह फोन Android 13 OS के साथ Realme UI 4.0 पर काम करेगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है और ग्लोबल मार्केट में यह पहले किन देशों में लॉन्च होगा और भारतीय बाजार में कब लॉन्च होगा, उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।