
Realme C61: स्मार्टफोन ब्रांड रियमली ने C-सीरीज के नए स्मार्टफोन रियलमी सी61 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसको ArmorShell Protection मिला है, जिससे यह गिरने पर भी खराब नहीं होगा। इस बजट स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले से लेकर दमदार बैटरी तक दी गई है। इस फोन को IP54 की रेटिंग मिली है। इसके फीचर्स और कीमत जानने के लिए नीचे खबर पढ़ें।
रियलमी सी61 बजट स्मार्टफोन है। इस मोबाइल में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर, 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 8GB डायनेमिक रैम की सुविधा मिलती है। इसमें एचडी प्लस रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है।
फोटो क्लिक और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए रियलमी के नए स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। अभी तक सेल्फी कैमरे की जानकारी नहीं मिली है।
स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने C-सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme C61 में 5000mAh की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 2 दिन तक चलती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। यह हैंडसेट Safari Green और Marble Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका वजन 187 ग्राम है।
रियलमी सी61 को भारतीय बाजार में तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,699 रुपये है। इसका 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल क्रमश : 8,499 रुपये और 8,999 रुपये में मिल रहा है। इस हैंडसेट की पहली सेल 28 जून को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी। इस पर 900 रुपये का डिस्काउंट और ईएमआई मिलेगी।
Realme GT 6 5G को इस महीने लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। इसका साइज 6.78 इंच और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिप दी गई है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी मौजूद है। इसको 120W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 2 दिन तक चलती है। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language