comscore

Realme 14x 5G की बैटरी से उठा पर्दा, 15 हजार से कम में लेगा एंट्री

Realme 14x 5G की लॉन्च से पहले बैटरी रिवील कर दी गई है। इसके साथ ही चार्जिंग डिटेल भी साझा की गई है। इससे पहले स्मार्टफोन ब्रांड ने फोन की प्राइसिंग से पर्दा उठाया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 13, 2024, 08:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 14x 5G भारत में 18 दिसंबर, 2024 को लॉन्च होने वाला है। इस फोन को सोशल मीडिया पर टीज किया जा रहा है। इसकी माइक्रोसाइट शॉपिंग साइट Flipkart पर लाइव हो चुकी है। अब कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाली बैटरी और चार्जिंग डिटेल रिवील की है। इससे पहले डिवाइस प्राइसिंग से संबंधित जानकारी साझा की गई थी। news और पढें: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग वाले Realme 14x 5G को सिर्फ 528 देकर लाएं घर, Flipakrt का Discount

मिलेगी दमदार बैटरी

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के मुताबिक, Realme 14x 5G इंडियन मार्केट में 6000mAh बैटरी के साथ आएगा, जिसे 45W वॉट वायर फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। इसकी बैटरी केवल 38 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी। इसको 100 प्रतिशत चार्ज होने में 93 मिनट का वक्त लगेगा। news और पढें: Realme 14X 5G फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इस स्मार्टफोन को IP69 की रेटिंग मिली है। इससे पुष्टि होती है कि पानी में भीगने के बाद भी डिवाइस काम करेगा। वहीं, यह ग्राहकों के लिए गोल्ड, ब्लैक और रेड कलर में उपलब्ध होगा।

अन्य फीचर्स

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें 8GB रैम, 128GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek का प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।

कितनी होगी कीमत

रियलमी का कहना है कि रियलमी 14एक्स 5जी की कीमत 15 हजार से कम होगी। इस प्राइस सेगमेंट में इसका मुकाबला Xiaomi, Vivo और Samsung जैसी कंपनियों के फोन्स से होगा। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

हाल ही में उठा Realme Neo 7 से पर्दा

अंत में आपको बताते चलें कि रियलमी ने हाल ही में रियलमी निओ 7 को चीन में पेश किया था। इस फोन का स्टार्टिंग प्राइस 2,199 चीनी युआन यानी करीब 25,700 रुपये है। फीचर्स पर आएं, तो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एलटीपीओ OLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में MediaTek Dimenity 9300+ प्रोसेसर और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है।

रियलमी के इस मोबाइल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इस फोन की बैटरी 7000mAh की है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग मिली है। यह हैंडसेट Android 15 ओएस पर काम करता है।