comscore

POCO X5 Pro 5G Vs Redmi Note 12 Pro 5G: दोनों स्मार्टफोन्स में से कौन-सा है बेस्ट, जानें कीमत से लेकर फीचर तक यहां

POCO X5 Pro और Redmi Note 12 Pro 5G को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया। आज हम यहां दोनों फोन का कंपेरिजन करने जा रहे हैं, जिससे आप तय कर सकेंगे कि आपके लिए कौन-सा डिवाइस बेहतर है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 19, 2023, 07:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन लवर्स के लिए नया साल बेहदा खास रहा, क्योंकि इस दौरान रेडमी से लेकर पोको तक के एक बढ़कर एक मोबाइल फोन लॉन्च हुए। आज हम इस खबर में पोको के लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO X5 Pro 5G का कंपेरिजन मार्केट में पहले से मौजूद Redmi Note 12 Pro 5G से करने जा रहे हैं, जिससे आप दोनों के बीच के अंतर को समझ सकेंगे और अगर आप नया फोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आप अपने लिए इन दोनों में से किसी एक चुन सकेंगे। news और पढें: 200MP Camera Smartphones: 200MP कैमरा वाले बेस्ट फोन, फोटोग्राफी में DSLR को मिलेगी टक्कर

POCO X5 Pro 5G Vs Redmi Note 12 Pro 5G: डिस्प्ले

पोको एक्स प्रो 5जी में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डॉट डिस्प्ले दिया गया है। इसके रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 900 निट्स है। इसकी स्क्रीन रीडिंग मोड सपोर्ट करती है। वहीं, रेडमी नोट 12 प्रो में भी 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है, जिसे यूजर अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसके अलावा, डिस्प्ले में Dolby Vision और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। news और पढें: 12GB RAM और 5000mAH बैटरी वाले Redmi फोन पर फाडू ऑफर, मिल रही 3000 की छूट

POCO X5 Pro 5G Vs Redmi Note 12 Pro 5G: प्रोसेसर

एक्स 5 प्रो स्मार्टफोन Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB तक RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जबकि नोट 12 प्रो में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट दी गई है। यह फोन 8GB तक RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। वहीं, दोनों डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर काम करते हैं।

POCO X5 Pro 5G Vs Redmi Note 12 Pro 5G: कैमरा

कंपनी ने POCO X5 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 108MP का वाइड एंगल, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। अब नोट 12 प्रो की बात करें, तो इसमें 50MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

POCO X5 Pro 5G Vs Redmi Note 12 Pro 5G: बैटरी

दोनों स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद हैं। इनको 6W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन्स में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

POCO X5 Pro 5G Vs Redmi Note 12 Pro 5G: कीमत

POCO X5 Pro दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके बेस 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है औक टॉप 8GB RAM + 128GB वेरिएंट 24,999 रुपये है। वहीं, Redmi Note 12 Pro तीन वेरिएंट 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश: 24,999 रुपये, 26,999 रुपये और 27,999 रुपये है।