comscore

POCO M7 Plus 5G की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस, 7000mAh बैटरी के साथ बाजार में मारेगा एंट्री

POCO M7 Plus 5G की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। यह फोन अगले हफ्ते आने वाला है। इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, फोन में 50MP का कैमरा और 6.9 इंच की स्क्रीन मिल सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 07, 2025, 01:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO ने तमाम टीजर जारी करने के बाद M-सीरीज के नए स्मार्टफोन POCO M7 Plus 5G की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस मोबाइल फोन को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसका डिजाइन शानदार है। इसके ऐज को ब्लू और व्हाइट कलर की फिनिश दी गई है। इसमें सिलिकॉन-कार्बन टेक्नोलॉजी वाली 7000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी। news और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर

कब होगा लॉन्च

पोको के अनुसार, POCO M7 Plus 5G को 13 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत 15 हजार से कम होगी, जहां इसका मुकाबला Realme, OPPO, Vivo और OnePlus जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा। news और पढें: POCO का 7000mAh बैटरी वाला फोन सस्ते में होगा आपका, सिर्फ 493 रुपये महीना देकर लाएं घर

मिलेगी 7000mAh की बैटरी

कंपनी के मुताबिक, पोको के इस स्मार्टफोन में 7000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। यह silicon-carbon की बनी है। दिलचस्प बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी इसकी थिकनेस बहुत कम है। इसे एक बार चार्ज करने पर 144 Hour का ऑफलाइन म्यूजिक और 24 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसके अलावा, 18 वॉट रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया जाएगा। news और पढें: Poco M7 4G के अहम फीचर्स आए सामने, इस साल देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक

अन्य स्पेक्स

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.9 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया जा रहा है। वहीं, फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का प्राइमरी और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

जून में लॉन्च हुआ यह फोन

आपको बता दें कि पोको ने इस साल जून में POCO F7 को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800 x 1280 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i लगाया गया है।

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 512GB की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा और 20MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 7550mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।